Saturday, June 3, 2023

बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची Akshara Singh, धीरेंद्र शास्त्री को सुनाया भक्ति गीत

पटना: इस समय बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में पहुंचे हुए हैं. बुधवार को उनके पटना दौरे का आखिर दिन है जहां लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उनके दरबार में उमड़ रही है. सोशल मीडिया की दुनिया में बाबा बागेश्वर धाम के दौरे से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ़ देखा जा रहा है कि पटना में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार किस कदर भरा हुआ है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो बागेश्वर धाम से जुड़ा है.

केंद्रीय मंत्री भी जमीन पर बैठे दिखे

दरअसल पटना में बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में अक्षरा सिंह भी पहुंची थीं. उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह दरबार में जमीन पर बैठकर धीरेंद्र शास्त्री के सामने भक्ति गीत गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में वह लिखती हैं कि जिनको दुनिया सुनने के लिए बेकरार है उन्हें मुझे सुन लिया बहुत बड़ी बात है. ख़ास बात ये है कि इस दौरान उनके पिता बिपिन सिंह और अश्विनी चौबे भी जमीन पर बैठे नज़र आ रहे हैं.

यूज़र्स ने किया ट्रोल

वीडियो शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने अक्षरा सिंह को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूज़र ने लिखा, आप अंधविश्वास फैलाना बंद करें. दूसरे यूज़र ने लिखा इतनी बड़ी स्टार होकर इतना दिखावा करने की क्या जरूरत है. बहरहाल ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर कई यूज़र्स ने कमेंट किया है। इस बीच कई सोशल मीडिया यूज़र्स को अक्षरा सिंह का ये वीडियो पसंद भी आ रहा है.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Latest news