October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • कुछ हुआ तो समर सिंह होगा जिम्मेदार…आत्महत्या के बाद Akansha Dubey का नया वीडियो वायरल
कुछ हुआ तो समर सिंह होगा जिम्मेदार…आत्महत्या के बाद Akansha Dubey का नया वीडियो वायरल

कुछ हुआ तो समर सिंह होगा जिम्मेदार…आत्महत्या के बाद Akansha Dubey का नया वीडियो वायरल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 19, 2023, 7:30 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत अनसुलझी कहानी बनकर रह गई है जहां अभिनेत्री ने सुसाइड क्यों किया इस बात का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस बात से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है. इसी कड़ी में अभिनेत्री का बॉयफ्रेंड समर सिंह और उसका दोस्त संजय सिंह जेल में हैं जहां दोनों पर अभिनेत्री को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है. लेकिन इस प्रकरण के बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आकांक्षा दुबे खुद कहती दिख रही है कि यदि उसको कुछ हो जाता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह होगा.

अधिवक्ता ने शेयर किया वीडियो

ये वीडियो अभिनेत्री की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने शेयर किया है. 38 सेकेंड के इस वीडियों में आकांक्षा रोती हुई नज़र आ रही है. वीडियो में वह एक नहीं बल्कि दो बार कहती है कि यदि उसे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा. वीडियो में अभिनेत्री रोती बिलखती दिखाई दे रही है और समर सिंह का नाम ले रही है. आकांक्षा कहती है- मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलत किया लेकिन बस इतना पता है कि मैं अब इस दुनिया में नहीं रही रही. ये मेरी आप लोगों के साथ लास्ट बातचीत है. अगर मुझे कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा. इस वीडियो के दौरान आकांक्षा लगातार रो रही है.

इंस्टाग्राम का है वीडियो

हालांकि वीडियो को लेकर किसी भी तरह का दावा नहीं किया जा सकता है. एक बात साफ़ है कि वीडियो इंस्टाग्राम रील का है लेकिन ये वीडियो किस समय का है इस बात का ठीक पता नहीं लग पाया है. बता दें, समर सिंह पर आकांक्षा दुबे की हत्या का शक है जहां अभिनेत्री की माँ ने आरोप लगाया है कि समर सिंह और संजय सिंह आकांक्षा को मिलकर प्रताड़ित किया करते थे. 27 मार्च को उकसाने के आरोप में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया था.

बता दें, 26 मार्च की सुबह अभिनेत्री का शव वाराणसी के होटल के कमरे में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले को करीब करीब सुसाइड करार दिया गया था हालांकि अभिनेत्री की माँ ने समर सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन