Live

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा हमला, कहा – देश की दुर्दशा का जिम्मेदार गांधी परिवार

Updated: July 9, 2025 04:36:40 PM IST
bharat bandh live updates(25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर)

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: आज भारत बंद है! जी हाँ आज भारत बंद रहने वाला है। दरअसल, देशभर के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये पहल केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ है।  जिसमें बैंकिंग, परिवहन, डाक सेवाओं, खनन और निर्माण जैसे अहम क्षेत्रों के 25 करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों और ग्रामीण मजदूरों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह हड़ताल केंद्र सरकार की कथित ‘मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक’ नीतियों के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन है। ये काफी बड़ी लेवल पर होने वाला है। जिसे लेकर आज भारत बंद रहेगा। वहीँ देशभर के हर एक इलाके, चौराहे पर पोलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हालांकि स्कूल, कॉलेज और निजी कार्यालय खुले रहने की संभावना  जताई जा रही है, लेकिन परिवहन और बाकी सेवाओं में व्यवधान से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो सकती है।

Summary: LIVE Updates, Bharat Bandh Today: आज भारत रहेगा बंद, देशभर के 25 करोड़ कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर, यहां जानें पल-पल की अपडेट

Live Updates

16:24 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का राहुल गांधी और लालू यादव पर बड़ा हमला

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: 'भारत बंद' को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांगेस पर बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि इन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए जनता ने उन्हें घर भेज दिया। हमारे देश की दुर्दशा का जिम्मेदार गांधी परिवार है। आज अगर बिहार पिछड़ा है, लोग डर के मारे पलायन कर गए हैं, यह सब लालू यादव का ही काम है।

14:26 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: 'भारत बंद' को लेकर टीएमसी सदस्यों और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच झड़प

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी में 'भारत बंद' को लेकर टीएमसी सदस्यों और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच झड़प हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

#WATCH | Darjeeling, West Bengal | Clash breaks out between TMC members and Trade Union Leaders over 'Bharat Bandh' in Naxalbari pic.twitter.com/mhPQ94LmbX

— ANI (@ANI) <a href="

12:29 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:मतदाता सूची संशोधन वोट छीनने का एक तरीका है-राहुल गांधी

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: राहुल गांधी ने मतदाता सूची संशोधन पर हमला बोलते हुए कहा, "मतदाता सूची संशोधन वोट छीनने का एक तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई, वैसे ही वह बिहार में भी ऐसी चोरी नहीं होने देंगे।"

12:28 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में भी वोटों की लूट हुई- राहुल गांधी

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मार्च को चुनाव आयोग जाने से रोक दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव में भी वोटों की लूट हुई। चुनाव में गरीबों और दलितों के वोट काटे गए। उन्होंने यह भी कहा, चुनाव आयोग हमारी माँग पर चुप रहा। आज तक हमें महाराष्ट्र की मतदाता सूची नहीं मिली। जहाँ मतदाताओं की संख्या बढ़ी, वहाँ भाजपा जीत गई।

10:59 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:पटना में राहुल गांधी ने शुरू किया अपना मार्च

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के बिहार बंद को गति देने के लिए पटना में हैं। पटना आने के बाद राहुल गांधी इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने अपना मार्च शुरू कर दिया है। महागठबंधन में शामिल कई दलों के नेता राहुल गांधी के साथ मौजूद हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मार्च में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू हुआ यह मार्च चुनाव आयोग के दफ्तर तक जाएगा। हालांकि, इस दौरान पुलिस-प्रशासन की पूरी मौजूदगी है। पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

10:58 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:आयकर चौराहे पर राहुल गांधी और मुकेश सहनी

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार बंद को गति देने पटना पहुँचे। पटना पहुँचने के बाद राहुल गांधी आयकर चौराहे पर पहुँचे। महागठबंधन के नेता सुबह से ही पटना के आयकर चौराहे पर जमा हैं। महागठबंधन के नेता यहाँ लगातार विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी आयकर चौराहे पर देखे गए। महागठबंधन के नेताओं ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को रोकने की माँग की है।

10:54 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:'राहुल गांधी-तेजस्वी करेंगे EC दफ्तर तक मार्च

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:'बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ शुरू हुए बंद का असर दिख रहा है। राहुल गांधी भी पटना पहुँच गए हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे। बिहार बंद के कारण कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ है।

#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav and Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi to join Mahagathbandhan protest against electoral rolls revision in poll-bound Bihar pic.twitter.com/50dXxcG2dN

— ANI (@ANI) <a href="

09:56 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:कोई गाड़ी हमें कुचल भी दे तो हम नहीं उठेंगे-कांग्रेस कार्यकर्ता

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:'बिहार बंद' पर सड़क पर लेटे एक कांग्रेस कार्यकर्ता कहते हैं, "पूरा बिहार सफलतापूर्वक बंद हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा की गई धांधली के खिलाफ महागठबंधन एकजुट है। कोई गाड़ी हमें कुचल भी दे तो हम नहीं उठेंगें।"

#WATCH | Patna | On 'Bihar Bandh', a Congress worker lying on the road to block it, says, "... Entire Bihar has been successfully shut down. The Mahagathbandhan is united against the rigging done by the Election Commission... We will not get up even if a car tramples us..." https://t.co/enxDNkFQEr pic.twitter.com/njV74H0YuZ

— ANI (@ANI) <a href="

09:51 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: सड़कों पर लेट गए कांग्रेस कार्यकर्ता

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:''बिहार बंद' पर सड़क पर लेटे एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, "जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती, हम ऐसा करते रहेंगे। हमारा नेतृत्व जितना कहेगा, हम लड़ेंगे... सत्ताधारी पार्टी सिर्फ़ लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।"

#WATCH | Patna | On 'Bihar Bandh', a Congress worker lying on the road to block it, says, "We will keep doing this until the government accepts our demands. We will fight to the extent our leadership says... The ruling party is only trying to confuse the people." https://t.co/enxDNkFQEr pic.twitter.com/OCOKHDkOea

— ANI (@ANI) <a href="

09:44 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:कांग्रेस कार्यकर्ता ने इस तरह किया भारत बंद का आह्वान

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:'बिहार बंद' में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता वाहनों को सड़क पार करने से रोकने के लिए सड़क पर एक कतार में लेट गए। महागठबंधन ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ 'बिहार बंद' का आह्वान किया है।

#WATCH | Patna | Congress workers, participating in 'Bihar Bandh', lie down on the road in a line to block vehicles from crossing. The Mahagathbandhan has called for a 'Bihar Bandh' against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar ahead of the state… pic.twitter.com/bYESfUCswZ

— ANI (@ANI) <a href="

09:36 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:खोरधा जिला इकाई के सदस्यों ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:भारत बंद का सबसे ज़्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। हाजीपुर, अररिया, दानापुर में सड़क जाम किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है।भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीआईटीयू) की खोरधा जिला इकाई के सदस्यों ने केंद्र सरकार की "कॉर्पोरेट समर्थक" नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत 'भारत बंद' का समर्थन करते हुए भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

09:05 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:देश के गरीब लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है-पप्पू यादव

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव 'बिहार बंद' के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुँचे।उन्होंने कहा, "हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने देश के गरीब लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है...।"

#WATCH | Patna | Independent MP from Purnea, Pappu Yadav, arrives at the railway track at Sachiwalay Halt railway station to join Congress workers protesting under 'Bihar Bandh'.

He says, "We won't spare the Election Comission. They have destroyed the lives of the poor people of… https://t.co/2VOLNQV0R6 pic.twitter.com/PQqs3a8MbO

— ANI (@ANI) <a href="

08:35 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:बिहार में भारत बंद का असर, पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:बिहार में भारत बंद का असर दिख रहा है।ट्रेनें रोकी जा रही हैं। साथ ही ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जहां लोग टायर जला रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना के लिए रवाना हो गए हैं।

#WATCH | Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi leaves for Patna to join protests over electoral rolls revision in poll-bound Bihar pic.twitter.com/GvOyZCPMr9

— ANI (@ANI) <a href="

08:33 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:जादवपुर में भारी पुलिस बल तैनात

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने हुए हैं क्योंकि 'भारत बंद' के बावजूद जादवपुर में निजी और सरकारी बसें चल रही हैं।'भारत बंद' का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं। 'बंद' के तहत, राज्य द्वारा संचालित सार्वजनिक परिवहन, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ, बैंकिंग और बीमा सेवाएँ, डाक संचालन, कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन जैसे क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है।

#WATCH | Kolkata | Heavy police force deployed near Jadavpur 8B bus stand and bus drivers wear helmets for protection as private and state-run buses operate in Jadavpur despite the 'Bharat Bandh'.

The 'Bharat Bandh' has been called by 10 central trade unions, alleging that the… pic.twitter.com/6iUcOwjLm2

— ANI (@ANI) <a href="

#WATCH | West Bengal | Drivers of state-run buses in Siliguri wear helmets as a measure of precaution, as 10 central trade unions have called for 'Bharat Bandh' against the central government's policies pic.twitter.com/pTqOnRPRSg

— ANI (@ANI) <a href="

08:29 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:हम मजदूर हैं इसलिए हम बंद का समर्थन करते हैं-बस चालक

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:भारत बंद को लेकर एक बस चालक ने कहा कि  "ये लोग सही बात कह रहे हैं, लेकिन हमें अपना काम करना है। हम मजदूर हैं, इसलिए हम बंद का समर्थन करते हैं। हमने हेलमेट इसलिए पहना है ताकि कुछ होने की स्थिति में हम सुरक्षित रहें।"

#WATCH | Jadavpur, Kolkata | A bus driver says, "These people are saying the right thing (referring to the 'Bharat Bandh'), but we have to do our work. We are workers, so we support (the 'Bandh')... We are wearing it (helmet) for protection in case something happens." pic.twitter.com/WGnnxFfTcV

— ANI (@ANI) <a href="

08:19 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:वामपंथी दलों के संगठनों ने कोलकाता के जादवपुर में पैदल मार्च निकाला

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:वामपंथी दलों के संगठनों ने कोलकाता के जादवपुर में पैदल मार्च निकालकर 'भारत बंद' में हिस्सा लिया। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है, जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।

#WATCH | Left parties' unions participate in the 'Bharat Bandh' by taking out a foot march in Jadavpur, Kolkata.

The 'Bandh' has been called by 10 central trade unions, alleging that the central government is pushing economic reforms that weaken workers' rights. pic.twitter.com/WbGnQYAdXD

— ANI (@ANI) <a href="

07:54 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:बिहार में हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर भारत बंद, सड़क जाम

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:बिहार के वैशाली में ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में और मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ भारत एलायंस द्वारा बिहार बंद के दौरान हाजीपुर में बंद बुलाया गया था. महुआ से आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बंद के कारण महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है, लोग पैदल ही चल रहे हैं.

#WATCH| Mahagathbandhan leaders burn tyres and block roads supporting 'Bihar Bandh' called by the alliance against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar before the state Assembly Elections 2025.

Visuals from the Maner Assembly stretch of National… pic.twitter.com/rKunRsczRb

— ANI (@ANI) <a href="

07:43 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:बिहार में भारत बंद का असर, रोकी जा रही हैं ट्रेनें

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। बिहार में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। हालांकि, बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन के खिलाफ हड़ताल हो रही है। ट्रेनें रोकी जा रही हैं।

07:16 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:ट्रेड यूनियनों ने लगाया यह आरोप

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:ट्रेड यूनियनों का यह भी आरोप है कि सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को 17 लाख करोड़ रुपये की राहत दी, लेकिन मजदूरों और किसानों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। फिलहाल इस हड़ताल को लेकर स्कूल-कॉलेज बंद रखने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन हालात के हिसाब से फैसला ले सकता है।

07:14 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today:क्या है प्रमुख मांगें ?

  • चार नए लेबर कोड को रद्द किया जाए, जिन्हें यूनियनों ने श्रमिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है.
  • पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए.
  • न्यूनतम वेतन ₹26,000 प्रति माह किया जाए.
  • ठेका प्रथा समाप्त हो.
  • सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए जैसे रेल, बिजली, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, इन्शुरन्स.
  • बेरोजगारी भत्ता शुरू किया जाए
07:12 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: कर्मचारी हड़ताल पर क्यों गए हैं?

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: हड़ताल का आह्वान करने वाली यूनियनों का कहना है कि हमने श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया को 17 मांगों का एक चार्टर सौंपा था, लेकिन अभी तक इस पर विचार नहीं किया गया है। सरकार पिछले 10 सालों से सालाना श्रम सम्मेलन नहीं कर रही है और नए श्रम संहिता के ज़रिए श्रमिक यूनियनों को कमज़ोर करने, काम के घंटे बढ़ाने और श्रमिकों के अधिकारों को कम करने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते यह हड़ताल बुलाई गई है। इस बीच ट्रेड यूनियनों ने पहले 26 नवंबर 2020, 28-29 मार्च 2022 और 16 फरवरी 2024 को इसी तरह की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। अब 2025 में भी इसी तरह की हड़ताल का आह्वान किया गया है।

06:54 (IST) 09 Jul 2025

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: प्रभावित हो सकती है ये सेवाएँ

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की नेता अमरजीत कौर ने कहा, इस हड़ताल में 25 करोड़ से ज़्यादा कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है। देशभर से किसान और मज़दूर इस हड़ताल में शामिल होंगे। साथ ही हिंद मज़दूर सभा के नेता हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, इस हड़ताल से बैंकिंग, डाक सेवाएँ, कोयला खदानें, कारखाने और अंतर-राज्यीय परिवहन सेवाएँ प्रभावित होने की संभावना है।

प्रभावित हो सकती है ये सेवाएँ

  • कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन
  • बैंकिंग और बीमा सेवाएं
  • डाक विभाग
  • सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां
  • राज्य परिवहन सेवाएं
06:47 (IST) 09 Jul 2025

Bharat Bandh Today LIVE Updates:क्या-क्या रहेगा खुला और क्या-क्या रहेगा बंद ?

LIVE Updates, Bharat Bandh Today: इस बड़ी हड़ताल के बावजूद, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बेंगलुरु समेत कई प्रमुख शहरों में आज स्कूल, कॉलेज और निजी कार्यालय खुले रहने की उम्मीद है। किसी भी राज्य सरकार या शिक्षा विभाग ने स्कूल और कॉलेज बंद करने के लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।

आपको बताते चलें इस हड़ताल में बस और ऑटो रिक्शा भी बंद रहने की संभावना है। ऐसे में आज लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वो अपने यहां की स्थिति को देखकर ही फैसला लें कि बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं।

क्या-क्या खुला रहेगा?

  • स्कूल और कॉलेज
  • प्राइवेट ऑफिस
  • ट्रेन सेवाएं, हालांकि देरी हो सकती है