नई दिल्ली. कैश की कमी और पुराने नोट बदलवाने को लेकर देशभर में मचे हाहाकार के बीच नोटबंदी को लेकर खुलकर सियासी खेमेबाजी हो गई है. बैंक और एटीएम की कतार में घंटों लगकर जनता हलकान है और इसी जनता की दुहाई देकर करीब करीब सारी विरोधी पार्टियां सरकार के खिलाफ मोर्चा तैयार कर रही हैं.
पहले दिन से नोटबंदी का विरोध कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सदन में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तीखे आरोप लगाए. केजरीवाल के अलावा बाकी पार्टियां भी संसद के शीत सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही हैं.
दूसरी तरफ लाइन में खड़ी आम जनता भी परेशान है, लेकिन हैरत की बात ये है कि नेताओं के उलट आम लोगों में से कई लोगों का कहना है कि नोटबंदी सही है और इसके लिए कुछ दिन की परेशानी झेली जा सकती है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply