इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वीब मोबिलिटी ने हाल ही में इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा लॉन्च की है।वेव ईवा को तीन वेरिएंट नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट नोवा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है।
नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वीब मोबिलिटी ने हाल ही में इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर चलेगी।
होम चार्जर से कार की बैटरी 5 घंटे में और डीसी फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी। कार की छत पर सोलर पैनल दिया गया है, जो 10 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज देगा।
वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल जैसी है। इसमें 2 लोग और एक बच्चा बैठ सकता है। यह ईवी 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार एमजी की कॉमेट को टक्कर देगी। इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में इसके कॉन्सेप्ट अवतार में शोकेस किया गया था।
वेव ईवा को तीन वेरिएंट नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट नोवा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है। इसमें सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर बैटरी दी गई है। वहीं, ग्राहक बिना बैटरी सब्सक्रिप्शन के ईवी को 3.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकेंगे। ये कीमतें पहले 25,000 ग्राहकों के लिए होंगी, जिनकी डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि वेव ईवा में लचीला सोलर पैनल है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है।
यह भी पढ़ें :-
पुष्पक एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच 20 लोगों की मौत