नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक कारों पर अगस्त महीने में बंपर डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स के ज़रिए कार खरीदने वाले नेक्सन ईवी, टियागो ईवी जैसी कई गाड़ियों पर डिस्काउंट उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को खरीदारी में बड़ी बचत का मौका मिलेगा।
टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी पर आप 2.05 लाख रुपये तक की बचत की जा सकते है। इसके टॉप-स्पेक एमपावर्ड+ LR वेरिएंट्स पर 1.80 लाख रुपये का ग्रीन बोनस मिल रहा है। इसके अलावा अन्य वेरिएंट्स पर भी 1 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक का ग्रीन बोनस उपलब्ध है। बेस क्रिएटिव प्लस MR वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का बोनस दिया जा रहा है। MY23 मॉडल्स पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। नेक्सन ईवी की सिंगल चार्ज पर रेंज 465 किलोमीटर है और इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है।
टियागो ईवी पर 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं, खासकर इसके XT लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर। बाकी वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट है। MY23 मॉडल्स पर 15 हजार रुपये तक का अधिक लाभ भी उठाया जा सकता है। टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हैं.
टाटा की नई लॉन्च पंच ईवी पर भी 30 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, हालांकि इस गाड़ी पर कोई अतिरिक्त डिस्काउंट नहीं है। पंच ईवी की सिंगल चार्ज पर रेंज 421 किलोमीटर है और इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
टाटा मोटर्स द्वारा 7 अगस्त को नई इलेक्ट्रिक कार कर्व को लॉन्च किया गया हैं. इसके 45kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। वहीं, 55kWh बैटरी पैक के साथ यह कार 585 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी कीमत 19.25 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह भी पढ़ें: घर बैठें बस कुछ ही वक़्त में बन जाएगा Driving Licence, जानें कैसे?