Skoda vision 7s 7 seater: चेक गणराज्य की वाहन निर्माता स्कोडा (Skoda) ने Skoda Vision 7S को पेश कर दिया है. यह एक 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार है, इसकी खास बात तो ये है कि इस इलेक्ट्रिक कार में कंप्यूटर जितना बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले और तकरीबन 600 किमी. तक की रेंज दी जा रही है. वहीं, इस गाड़ी के जरिए कंपनी ने अपनी नई डिजाइन फिलॉसफी दिखाने की कोशिश की है. Skoda Vision 7S कंपनी के 2026 तक तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के प्लान का हिस्सा है और इसमें आगे की तरफ पारंपरिक ग्रिल की जगह पियानो ब्लैक प्लास्टिक दी गई है. वहीं, इसमें LED रनिंग लाइट्स और बड़ा सा बंपर दिया गया है.
फीचर्स
कंपनी ने अपने पुराने लोगो को भी हटा दिया है, इसकी जगह अब सीधा कंपनी का नाम (Skoda) लिखा हुआ है. आगे और पीछे T शेप वाले हेडलैंप्स और टेललैंप्स लगाए गए हैं और इसके डोर हैंडल्स Flush डिजाइन वाले हैं. इंटीरियर में आपको 14.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, बता दें यह डैशबोर्ड के बीच में मौजूद है. इसके साथ टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील, और एक 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है.
skoda vision 7s
पूरे केबिन को रिसाइकल्ड मैटिरियल के जरिए तैयार किया गया है और सीट के पीछे बैकपैक भी दिया गया है, स्मार्टफोन और धातु की वाटर बोतलों जैसी चीजों को लटकाने के लिए चुंबक लगाई गई है. प्रोडक्शन कार के लॉन्च होने पर कई पावरट्रेन विकल्प होंगे, लेकिन कॉन्सेप्ट कार को 89kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है, वहीं फुल चार्ज में यह 595 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है.