• होम
  • ऑटो
  • रेनॉल्ट किगर कार की टेस्टिंग पीरियड शुरू, जानें SUV में कितनी अपडेटेड फीचर्स होंगे

रेनॉल्ट किगर कार की टेस्टिंग पीरियड शुरू, जानें SUV में कितनी अपडेटेड फीचर्स होंगे

कार निर्माता रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर एसयूवी किगर (Renault Kiger) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले नई किगर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Renault Kiger Preparing to launch
  • March 9, 2025 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली : भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर एसयूवी किगर (Renault Kiger) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले नई किगर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी केवल सॉफ्ट पार्ट्स जैसे बंपर, लाइट और पहियों को अपडेट करने की प्लानिंग कर रही है।

कैसी होगी डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो फ्रंट बम्पर बेहद एग्रेसिव दिखती है। वहीं, आगे की तरफ नया ‘Nouvel’R’ लोगो भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर अपडेटेड किगर में नया 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया जाएगा। जबकि पीछे की तरफ रिफ्रेश्ड कॉम्बिनेशन लैंप, एक नया बंपर और नया Nouvel’R लोगो होने की उम्मीद है।

कार के फीचर

दूसरी ओर कार के केबिन में बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB टाइप-C पोर्ट और ज्यादा सॉफ्ट-टच मटेरियल जैसे अपडेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कार के पावरट्रेन में मौजूदा 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।

इतनी हो सकती है कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड किगर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये हो सकती है। बता दें कि नई किगर इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें :-

व्हाइट हाउस के सामने शख्स ने लहराया हथियार, सीक्रेट सर्विस एजेंट ने मारी गोली, जानें पूरा मामला

राष्ट्रपति करें आराम…जनता की नींद हराम, ट्रंप के महंगे शौक से US टैक्सपेयर्स हुए परेशान