नई दिल्ली: ओला के सह-संस्थापक और अध्यक्ष भाविश अग्रवाल ने हाल ही में MapmyIndia द्वारा लगाए गए नकल के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मैपमाईइंडिया कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। भाविश अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि ओला ने MapmyIndia को कानूनी नोटिस भेजा है, लेकिन अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है।
भाविश अग्रवाल ने कहा, “खाली बर्तन ज्यादा आवाज करते हैं। यह लोग अचानक एक दिन जाग गए और ऐसे आरोप लगाने लगे। ओला इलेक्ट्रिक तो मैपिंग के कारोबार में भी नहीं है। वे सिर्फ ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के समय इसका फायदा उठाना चाहते थे। हमने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है, लेकिन उनका जवाब आज तक नहीं आया है। गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक 9 अगस्त को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हो गई, और कंपनी ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) से 5,500 करोड़ रुपये जुटाए।
MapmyIndia ने 23 जुलाई को ओला को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जो ओला इलेक्ट्रिक द्वारा रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किए जाने से तीन दिन पहले की बात है। MapmyIndia का दावा है कि ओला ने उनके मैपिंग डेटा और तकनीक का उपयोग किया है, लेकिन भाविश अग्रवाल ने इस दावे को पूरी तरह से निराधार बताया है। ओला और MapmyIndia के बीच चल रही यह विवाद कंपनी के आईपीओ के समय पर उठाया गया है, जिससे ओला का मानना है कि यह पूरी तरह से जानबूझकर किया गया है। फिलहाल, ओला ने इस मामले में कानूनी कदम उठाए हैं और अब MapmyIndia के जवाब का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx की एडवांस बुकिंग, जल्दी करें नहीं तो बढ़ जाएंगे दाम