September 9, 2024
  • होम
  • अरशद नदीम को तोहफे में मिली गाड़ी की कीमत क्या है नीरज चोपड़ा की गाड़ी से ज्यादा?

अरशद नदीम को तोहफे में मिली गाड़ी की कीमत क्या है नीरज चोपड़ा की गाड़ी से ज्यादा?

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है और इस बार पाकिस्तान के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अरशद पाकिस्तान के लिए इस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने। वहीं, भारत के नीरज चोपड़ा ने इस खेल में रजत पदक जीता है।

86 लाख रुपये

अरशद नदीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद उन्हें कई सम्मान और उपहार मिल रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने अरशद को एक नई कार उपहार में देने की घोषणा की है। उन्हें होंडा सिविक कार गिफ्ट में मिली है, जिसकी पाकिस्तान में कीमत लगभग 86 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को पाने के बाद अरशद नदीम के प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है। खास बात यह है कि अरशद की इस नई कार का नंबर ‘PAK-9297’ रखा जाएगा, जो उनकी 92.97 मीटर की ऐतिहासिक थ्रो की याद है, जिसने उन्हें ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया।

 

10 वेरिएंट्स मौजूद

अगर इस कार की कीमत भारत में देखें, तो होंडा सिविक भारतीय बाजार में भी उपलब्ध है। यहां इस कार के 10 वेरिएंट्स मौजूद हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये से शुरू होकर 22.45 लाख रुपये तक जाती है। इसका मतलब है कि जो कार पाकिस्तान में 86 लाख रुपये की है, वह भारत में 18 लाख रुपये में मिल रही है। दूसरी ओर, भारत के नीरज चोपड़ा के पास कारों का शानदार कलेक्शन है। नीरज के पास रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी लग्जरी कार भी है, जिसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 2.20 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में सबसे अमीर कौन ?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन