नई दिल्ली. प्लायडेक्स (FLYDEX) ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने कार्बाडेक्स (CARBADEX) नामक एक ऐसे उपकरण का ईजात किया है जिसके प्रयोग से ईंधन की कम खपत होगी और पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा. दावा किया गया है कि इस उपकरण की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके प्रयोग से इंजन की दक्षता भी कम नहीं होगी और माइलेज भी ज्यादा मिलेगा. हालांकि इसका प्रयोग सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए ही किया जा सकता है.
प्लायडेक्स (FLYDEX) ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आकाश श्रीवास्तव की मानें तो कार्बाडेक्स (CARBADEX) के प्रयोग से ग्रीनहाउस गैसों और प्रदषूण स्तर के प्रभाव को न सिर्फ कम किया जा सकेगा, बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया जा सकेंगा.
जानें क्या है CARBADEX की विशेषताएं-
- कार्बाडेक्स एक ऐसा उपकरण है जिसके प्रयोग से ईधन की खपत कम होगी और हानिकारक गैस नहीं निकलेंगी.
- इसके प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा.
- कार्बाडेक्स (CARBADEX) के प्रयोग से दो पहिया वाहनों का माइलेज 2 गुना तक बढ़ जाएगा.
- कार्बाडेक्स (CARBADEX) उपकरण का प्रयोग 180cc वाले दो पहिया वाहनों के लिए किया जा सकता है.
क्या है कार्बाडेक्स की खासियत-
प्लायडेक्स (FLYDEX) ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आकाश श्रीवास्तव की मानें तो कार्बाडेक्स के प्रयोग से मध्यम वर्ग पर पेट्रोल का खर्च कम होगा, क्योंकि इसके प्रयोग से दो पहिया वाहनों का माइलेज बढ़ जाता है. इसके अलावा इस उपकरण के प्रयोग से वायु प्रदूषण भी कम होगा. कंपनी द्वारा जल्द ही इस उपकरण को पूरे उत्तर भारत के बाजारों में उतारा जाएगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर