October 9, 2024
  • होम
  • ऑटो
  • अंबानी-अडानी के पास भी नहीं ये महंगी कार के नंबर प्लेट, जानें किसके पास हैं VVIP…..
अंबानी-अडानी के पास भी नहीं ये महंगी कार के नंबर प्लेट, जानें किसके पास हैं VVIP…..

अंबानी-अडानी के पास भी नहीं ये महंगी कार के नंबर प्लेट, जानें किसके पास हैं VVIP…..

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 25, 2024, 4:08 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर लोगों में सुमार अडानी और अंबानी अपनी लग्जरी चीजों के लिए खबरों में बने रहते हैं। इन दोनों के पास महंगी से महंगी कारे तो है लेकिन नंबर प्लेट सस्ते है। भारत के ऐसे सिर्फ 5 ही लोग है जिनके के पास महंगी VVIP कार नंबर हैं।

 

कौन है महंगी कार की नंबर प्लेट का मालिक

  • पार्क प्लस की रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे महंगी कार नंबर प्लेट Toyota Fortuner पर लगी है, जिसके मालिक का नाम आशिक पटेल है, कार का नंबर ‘007’ है. इस नंबर प्लेट की कीमत लगभग 34 लाख रुपये है.

 

  • दूसरे नंबर पर के.एस. बालगोपाल है। इनके पास Porche 718 Boxster है। इस कार की नंबर प्लेट की कीमत 31 लाख रुपये है, कार का नंबर ‘KL-01-CK-1’ है।

 

  •       के.एस. बालगोपाल की दूसरी कार टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 पर लगी नंबर प्लेट भी काफी महंगी है। इसका नंबर ‘KL01CB0001’ है और इसकी कीमत 18 लाख रुपये है।

 

  • अगर चौथे स्थान की बात करें तो जगजीत सिंह चौथे नंबर पर हैं, जिनकी Toyota Land Cruiser LC200 की कार का नंबर प्लेट 17 लाख रुपये का है, ‘CH01AN0001’ की नंबर प्लेट लगी है।

 

  • पांचवे स्थान पर 16 लाख की Jaguar XJL कार की नंबर प्लेट ‘RJ45CG0001’ है। इस कार के मालिक राहुल तनेजा है।

 

मुकेश अंबानी की कार के नंबर प्लेट की कीमत

एशिया के दिग्गज कारोबारी और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की BMW 7-Series की कार का नंबर ”’MH 01 AK 0001” है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी ने साल 2022 में Rolls Royce खरीदी थी। अंबानी के Rolls Royce पर 12 लाख रुपये की नंबर प्लेट लगी है, जिसका नंबर ‘0001’ है।

 

यह भी पढ़ें :-

Petro या CNG: आपकी कार के फ्यूल खर्च में जानें क्या है बेहतर?

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन