• होम
  • ऑटो
  • हुंडई की कारों पर बंपर डिस्काउंट, मार्च महीने में ही उठा सकेंगे फायदा

हुंडई की कारों पर बंपर डिस्काउंट, मार्च महीने में ही उठा सकेंगे फायदा

मार्च महीने में हुंडई की कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि हुंडई की स्पोर्टी लुक वाली धांसू i20 N-Line पर ग्राहक इस महीने 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Bumper discount on Hyundai cars
  • March 8, 2025 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: मार्च महीने में हुंडई की कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि हुंडई की स्पोर्टी लुक वाली धांसू i20 N-Line पर ग्राहक इस महीने 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। आइए हुंडई i20 N-Line के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कमाल के फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो i20 N-Line में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ही क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट भी दिया गया है। भारतीय बाजार में हुंडई i20 N-Line का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज रेसर से है।

पावरट्रेन कुछ इस तरह 

दूसरी ओर, पावरट्रेन के तौर पर N-Line में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि कार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़ा है। भारतीय बाजार में Hyundai i20 N-Line की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 12.55 लाख रुपये तक है।

 

डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

 

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन