• होम
  • ऑटो
  • ऑडी ने पेश की अपनी नई Audi RS Q8, एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया लॉन्च

ऑडी ने पेश की अपनी नई Audi RS Q8, एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया लॉन्च

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी नई धांसू एसयूवी आरएस क्यू (RS Q8) लॉन्च कर दी है। भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने ऑडी की इस सबसे पावरफुल एसयूवी को लॉन्च किया। लॉन्च के दौरान नीरज चौपड़ा ने कहा कि यह उनकी फेवरेट कार है।

Audi RS Q8, launched by neeraj chopra
  • February 18, 2025 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी नई धांसू एसयूवी आरएस क्यू (RS Q8) लॉन्च कर दी है। इस एसयूवी की कीमत 2,49,00,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 4.0 लीटर वी8 टीएफएसआई इंजन है, जो केवल 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

RS इसे स्पोर्टी लुक देती है

भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने ऑडी की इस सबसे पावरफुल एसयूवी को लॉन्च किया। लॉन्च के दौरान नीरज चौपड़ा ने कहा कि यह उनकी फेवरेट कार है। ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस एसयूवी पावर और लग्जरी का कॉम्बो है। इस धांसू एसयूवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स लगी हैं, जो कि ऑडी लेजर लाइट से लैस हैं और यह रात के समय ज्यादा रोशनी देती हैं। RS-स्पेसिफिक स्टाइलिंग इसे स्पोर्टी लुक देती है।

रेसिंग ट्रैक पर बेहतर परफॉर्मेंस

बाकी आरएस रूफ एज स्पॉइलर और आरएस-स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम इसे और भी स्टाइलिश बनाती है। नए 2D रिंग्स वाले लोग इस एसयूवी को मॉडर्न लुक देते हैं। वहीं R23 अलॉय व्हील्स कई डिजाइनों में मौजूद हैं। ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस एसयूवी रेसिंग ट्रैक पर तो जबरदस्त परफॉर्म करती ही है, साथ ही यह डेली के इस्तेमाल के लिए भी काफी आरामदायक है। इसका 4.0 लीटर V8 TFSI इंजन 640 हॉर्सपावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

कई कलर ऑप्शंस उपलब्ध

इसकी रफ्तार का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह केवल 3.6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और स्पोर्ट डिफरेंशियल कार को बेहतर कंट्रोल और बैलेंस देती हैं। वहीं एक्टिव रोल स्टैबिलाइजेशन और अडैप्टिव एयर सस्पेंशन स्पोर्ट ड्राइविंग को और बेहतर बनाने का काम करती हैं। RS सिरेमिक ब्रेक कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: फराह खान कर रही सानिया मिर्जा के बेटे को लॉन्च…साइनिंग अमाउंट जान लोग हुए हैरान!