दुबई: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का पहला मैच शनिवार, 15 सितंबर से दुबई में खेला जाएगा. चूंकि यह टूर्नामेंट का पहला मैच है, इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में कोई तुलना नहीं किया जा सकता, लेकिन हाल के फॉर्म के हिसाब से बांग्लादेश को कम भी नहीं आंका जा सकता.
खराब फॉर्म के अलावा प्रमुख खिलाड़ियों की चोट भी श्रीलंका की चिंता का एक प्रमुख विषय है. चोट के कारण कप्तान दिनेश चांडीमल पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुके हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज दनुसा गुनातिलका के भी चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने की खबर आ रही है. मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि ग्रुप बी के इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है.
कब खेला जाएगा एशिया कप 2018 बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, वन डे मैच?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वन डे मैच शनिवार, 15 सितंबर को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, वन डे मैच?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वन डे मैच दुबई में खेला जाएगा.
किस समय खेला जाएगा बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, का वन डे मैच?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वन डे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, वन डे मैच?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चौथे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकेगी. इसके साथ ही लाइव स्कोर अपडेट के लिए इनखबर के स्पोर्ट पेज https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
Google ने Doodle बनाकर कर सेलिब्रेट किया दिलीप सरदेसाई का 78वां बर्थ-डे
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply