एशिया महाद्वीप का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2018 की शुरुआत होने में अब बस चंद दिन बचे हैं. 14वें एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है, जिसे हासिल करने के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. एशिया कप 2018 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग-कांग की टीमें भाग ले रहीं. 14वें एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर 2018 से होगी. बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के बीच पहला मैच होगा.
एशिया कप का पहली बार आयोजन साल 1984 में शारजहां में किया गया था. पहले संस्करण में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने भाग लिया था. भारत एशिया कप का पहला संस्करण जीतने में सफल रही थी. साल 1986 में एशिया कप का आयोजन दूसरी बार श्रीलंका में किया गया. इस बार इस टूर्नामेंट भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम सहित चार टीमों ने भाग लिया. दूसरे एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था. 14 में से सर्वाधिक 6 बार यह टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीता है जबकि 5 बार श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा जमाया है. इस बार भी टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. More Sports News in Hindi