नई दिल्ली. सदियों से आप और हम सुनते आ रहे हैं कि हमारी दुनिया से बाहर भी कोई दुनिया है. पायलट की नौकरी छोड़कर भूतों-प्रेतों और आत्माओं से बात करने का दावा करने वाले गौरव तिवारी की मौत आज खुद ही एक पहेली बन गई है. ऐसी पहली जिसका कोई ओर-छोर ही नजर नहीं आ रहा है.
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को शक है कि गौरव ने दिल्ली के द्वारका में अपने फ्लैट में बने हुक से लटक कर जान दे दी. वहीं घरवालों का कहना है कि गौरव बाथरूम के बाहर बेसुध हालत में पड़ा मिला था.
गौरव की बात करें तो वह आत्माओं से बातें करता, उन्हें अपने पास बुलाता था. उसने मथुरा स्थिति शिवताल (जहां शिव ने 12 साल तक तपस्या किया था) में भूतों के होने का दावा किया था और आज उसी गौरव की मौत एक रहस्य बन गई है. इस बार इंडिया न्यूज के खास शो अर्ध सत्य में इसी रहस्य से परदा उठेगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर