नई दिल्लीः Amazon Quiz Today, 12 March 2019: अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट आज 12 मार्च मंगलवार को यूजर्स के लिए शानदार इनाम लेकर आया है. आज यूजर्स के पास एक शानदार मौका है कि वह टॉमी हिलफिगर वॉच (Tommy Hilfiger watch) जीत सकते हैं. टॉमी हिलफिगर वॉच (Tommy Hilfiger watch) यूजर्स को अगर जीतनी है तो उसके लिए उन्हें अमेजन डेली क्विज में पांच आसान से सवालों के जवाब देने होंगे और इसके लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन में अमेजन शॉपिंग ऐप डाउनलोड करना होगा.
इस क्विज प्रतियोगिता में वही यूजर्स भाग ले सकते हैं जिनके पास अमेजन का ऐप है. अगर आप अमेजन के रजिस्टर्ड उपभोक्ता नहीं है तो भी आप इस क्विज में प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं. ये क्विज जीतने के लिए यूजर्स को डाउनलोड करना होगा अमजेन का शॉपिंग ऐप और जिसके बाद यूजर्स को देना होगा पांच सवालों का जवाब. अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट रोज सुबह 8 बजे शुरू होता है जो दोपहर 12 बजे बंद हो जाता है. इस क्विज में जीतने वाले यूजर्स के नाम का ऐलान 31 मार्च को होगा.
Amazon Quiz today, 11 March 2019: आज के सवाल और जवाब इस प्रकार हैं-
1. यूनानियों ने इस राज्य को Gree पेंटापोटामिया ’के रूप में संदर्भित किया, पांच अभिसरण नदियों का अंतर्देशीय डेल्टा, इस भारतीय राज्य का नाम बताइए
उत्तर- पंजाब
2. दक्षिण भारत के क्षेत्रों में उगाई जाने वाली, अरेबिका और रोबस्टा ___ की किस्में हैं रिक्त स्थान भरें.
उत्तर- कॉफी
3. एडगर राइस बोर्रोज़ द्वारा निर्मित, जॉन क्लेटन को अफ्रीका के जंगलों में वानरों द्वारा पाला गया है. हम उसे लोकप्रिय रूप में क्या जानते हैं?
उत्तर- टार्जन
4. इस भारतीय घड़ियों के ब्रांड के लिए मशहूर विज्ञापन जिंगल की रचना एआर रहमान ने मोजार्ट की 25 वीं सिम्फनी के रूपांतरण के रूप में की थी. यह कौन सा भारतीय ब्रांड है?
उत्तर- टाइटन
5. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय कौन थीं?
उत्तर- रीता फारिया
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply