Live

Ajit Pawar Last Rites Live: बारामती में हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र ने अपने नेता को दी श्रद्धाजंलि

Updated: January 29, 2026 12:25:31 PM IST
Ajit Pawar Last Rites Live Updates:  महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार  गुरुवार (29 जनवरी, 2026) को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Ajit Pawar Last Rites Live Updates : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार (28 जनवरी, 2026) को सुबह 9 बजे आसपास भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.  बारामती प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले अजित पवार के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह 5:45 बजे ही उनके पैतृक गांव काटेवाड़ी में दर्शन के लिए रख दिया गया है. यहां पर सुबह से ही समर्थक अंतिम दर्शन के लिए आए. यह सिलसिला अब भी जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक,  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर गुरुवार को सुबह 11 बजे के आसपास होगा. वहीं, इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से शुरू होगी. अजित पवार की अंतिम यात्रा विद्यानगरी चौक के भिगवन सर्विस रोड और विद्या प्रतिष्ठान के मराठी स्कूल के अंदरूनी मार्ग से होते हुए मुख्य मैदान तक पहुंचेगी. यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले अजित पावर का का पर्थिव शरीर बुधवार देर रात तक ही विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जिससे ग्रामीण और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें. बुधवार शाम से ही बड़ी संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रही है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, अजित पवार का पार्थिव शरीर सुबह बारामती के काटेवाड़ी स्थित पवार फार्म में लाया जाएगा. यहां पार्थिव शरीर को दो घंटे के लिए रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए बारामती के गादिमा सभागार ले जाया जाएगा. अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में नेता, मंत्री समेत राज्य-देश के दिग्गज लोग जुट सकते हैं. 

Summary: Ajit Pawar Last Rites Live Updates:  महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार  गुरुवार (29 जनवरी, 2026) को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

Live Updates

12:25 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: बारामती में हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र ने अपने नेता को दी श्रद्धाजंलि

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके बेटे, पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी. इसके साथ ही अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए. पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए मौजूद रहीं. इनके अलावा बड़ी संख्या में समर्थक, नेता और मंत्री भी मौजूद रहे.

11:31 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  अंतिम संस्कार में पहुंचीं पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए मौजूद हैं.

11:24 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  बेटे पार्थ और जय ने बारामती में अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ और जय ने बारामती में अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं. कुछ देर बाद अंतिम संस्कार होगा.

11:23 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  अमित शाह, नितिन नबीन और देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार

Ajit Pawar Last Rites Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे.

11:17 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  बेटे जय पवार को सौंपा गया अजीत पवार का पार्थिव शरीर

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर पर लिपटा राष्ट्रीय ध्वज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार से पहले उनके बेटे जय पवार को सौंप दिया गया. कुछ देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.

11:15 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश भी अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए

Ajit Pawar Last Rites Live: आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. 

11:10 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  कुछ देर में होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड लाया गया. कुछ देर बाद राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

10:48 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live:  बारामती में अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को ले जा रहा शव वाहन अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर हजारों लोगों की भीड़ है. लोग अपने नेता का अंतिम दर्शन के लिए जुट रहे हैं. 

10:35 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: बरामद  किए गए कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर

Ajit Pawar Last Rites Live: बारामती में चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग मामले की जांच जारी है. इस बीच कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं. यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) की ओर से दी गई है. 

09:48 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सुशील कुमार शिंदे

Ajit Pawar Last Rites Live: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस सांसद प्रणिती शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे. अजित पवार का निधन बुधवार सुबह एक प्लेन हादसे में हो गया. गुरुवार सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. 

09:04 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: फोरेंसिक अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

Ajit Pawar Last Rites Live: एविएशन रेगुलेटर DGCA के अधिकारी, जांच पैनल के सदस्यों और फोरेंसिक टीमों के साथ, बारामती में दुर्घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. यह वही जगह है जहां अजीत पवार का विमान क्रैश हुआ था, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी.

08:38 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: अजित पवार का पार्थिव शरीर पहुंचा काटेवाड़ी आवास

Ajit Pawar Last Rites Live: अंतिम संस्कार से पहले अजित पवार का पार्थिव शरीर काटेवाड़ी स्थित उनके फार्म पर लाया गया.

#WATCH | Baramati | Mortal remains of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar brought to his Katewadi home ahead of last rites pic.twitter.com/xGb35nJJ8r

— ANI (@ANI) <a href="

08:04 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: अजित पवार के अंतिम संस्कार की टाइमलाइन

Ajit Pawar Last Rites Live: अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के काटेवाड़ी स्थित उनके घर पर रखा जाएगा, जहां सुप्रिया सुले पहले ही पहुंच चुकी हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे तक घर पर ही रहेगा. इसके बाद, पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से जी.डी.एम. ऑडिटोरियम ले जाया जाएगा. अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे वहीं से शुरू होगी और विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में खत्म होगी. अजित पवार का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे किया जाएगा.

07:18 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: इस गाड़ी में होगा आखिरी सफर

Ajit Pawar Last Rites Live: जिस गाड़ी में अजीत पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी से भारती विद्या प्रतिष्ठान के अंदर अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया जाएगा। उसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है. 

07:11 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: अमित शाह पहुंचेंगे बारामती

Ajit Pawar Last Rites Live: अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन आज सुबह 12 बजे बारामती पहुँच जाएंगे.

07:04 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: हादसा स्थल पर कलाई घड़ी से हुई अजित पवार की पहचान

Ajit Pawar Last Rites Live: हादसे के दौरान मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पुणे ज़िले में प्लेन क्रैश वाली जगह पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पहचान उनकी कलाई घड़ी से हुई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक, उन्हें बारामती एयरपोर्ट पर टेबलटॉप रनवे के किनारे से लगभग 200 मीटर दूर पूरे इलाके में क्रैश हुए Learjet का मलबा बिखरा हुआ मिलाय क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। चश्मदीदों ने बताया कि पवार की पहचान उनकी कलाई घड़ी से हुई. 

07:01 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: चुनाव 5 फरवरी को तय समय के अनुसार ही होंगे: EC

Ajit Pawar Last Rites Live: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित है. वहीं, राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों पर इसका असर नहीं डालेगा. चुनाव 5 फरवरी को तय समय के अनुसार ही होंगे. 

07:01 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: शरद पवार बता चुके हैं अजित पवार की मौत को हादसा

Ajit Pawar Last Rites Live: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को ही मीडिया से बातचीत में कहा था कि अजित पवार और चार अन्य लोगों को ले जा रहे विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना एक हादसा था. ऐसे में इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए. 

07:01 (IST) 29 Jan 2026

Ajit Pawar Last Rites Live: यात्रा का रूट प्लान जारी, विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में होगा अंतिम संस्कार

Ajit Pawar Last Rites Live: स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अजित पवार की अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से शुरू. अंतिम यात्रा के तय रूट के अनुसार, यह विद्यानगरी चौक, फिर भिगवन सर्विस रोड और विद्या प्रतिष्ठान के मराठी स्कूल के अंदरूनी मार्ग से होते हुए मुख्य मैदान तक पहुंचेगी. यहां पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

06:52 (IST) 29 Jan 2026