Live

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में समर्थकों का हुजूम, बारामती में होगा अंतिम संस्कार

Updated: January 28, 2026 04:47:34 PM IST
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह (28 जनवरी, 2026) को हुए एक बड़े विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई.

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates : महाराष्ट्र से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. महाराष्ट्र के बारामती जिले में बुधवार (28 जनवरी, 2026) को सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान की क्रैश लैंडिंग हुई. इस हादसे में उनकी जान चली गई. इसके बाद समर्थक दुखी हैं तो महाराष्ट्र में शोक की लहर है. घटनाक्रम के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार सुबह करीब 8 बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए. इस विमान में अजित पवार के साथ उनके निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद थे. समाचार एजेंसियों के मुताबिक, बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमीन पर टकराने के  बाद विमान में भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में विमान जल गया. सूत्रों के मुताबिक विमान में मौजूद 4-5 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद रेस्क्यू और आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय कर दी गईं.  समाचार एजेंसियों के मुताबिक, विमान जमीन पर टकराने के साथ ही कई टुकड़ों में बंट गया. इसके साथ ही इसमें आग लग गई. इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें विमान पूरी तरह से राख हो गया. बाद में इस बात की पुष्टि भी की गई कि इस विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अलावा कई अन्य लोगों की मौत हो गई.  मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को  बारामती में जिला परिषद चुनाव के सिलसिले में अजित पवार की कई सभाएं आयोजित की गई थीं. इसी में शामिल होने के लिए अजित पवार जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में उनके गृह गांव में किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. 

अजित पवार के साथ विमान में कौन-कौन थे?
• अजित पवार (उपमुख्यमंत्री)
• विंदिप जाधव  (बॉडीगार्ड)
• पिंकी माळी (केबिन क्रू)
• सुमित कपूर  (कैप्टन)
• शांभवी पाटिल (कैप्टन)

अजित पवार के विमान हादसे से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Summary: Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह (28 जनवरी, 2026) को हुए एक बड़े विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई.

Live Updates

16:46 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: अंतिम दर्शनों के लिए आ रहा विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में समर्थकों का हुजूम

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  अजीत दादा का पार्थिव शरीर शाम 5 बजे से अंतिम दर्शन के लिए रख दिया गया है. वहीं, अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे से निकलेगी. वहीं, अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होगा. 

15:56 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जाएगा. अजीत पवार का पार्थिव शरीर

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जा रहा है, ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें. बता दें कि बारामती जिले में बुधवार सुबह विमान क्रैश होने के बाद अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई.  

15:14 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर  राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम इस दुर्घटना की जांच की मांग करेंगे. यह बहुत दुखद घटना है. अजीत पवार की असमय मौत हो गई. एक मेहनती इंसान के चले जाने से हम सब सदमे में हैं. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं.

15:13 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: नरेन्द्र मोदी ने शरद पवार से फोन पर की बात, अजित पवार के निधन पर जताया दुख

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर NCP-SCP प्रमुख शरद पवार से बात की और शोक व्यक्त किया. महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह एक विमान हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई. 

14:22 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  DGCA और विमानन सुरक्षा टीम ने शुरू की जांच

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार की जान चली गई. इस हादसे के बाद DGCA और विमानन सुरक्षा टीम ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जांच की कड़ी में ब्लैक बॉक्स, ATC रिकॉर्ड, मौसम डेटा, लैंडिंग स्टेटस, रनवे स्थितियों और तकनीकी पहलुओं को खंगाला जाएगा. इससे हादसे का वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके. विस्तृत रिपोर्ट कुछ दिनों में आने की संभावना जताई जा रही है. 

13:53 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: बारामती में ही होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार?

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  अजित पवार मूलरूप से बारामती के ही रहने वाले थे. उनका पुस्तैनी घर भी बारामती के काटेवाड़ी में है. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार की तैयारियां तेज हैं. जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. इसके बाद खेतों के पास समतलीकरण और सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा है. जिला प्रशासन इस तरह की तैयारी कर रहा है, जिससे राजकीय समारोह सुचारू रूप से हो सके. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के लिए टीमें तैनात कर दी हैं. बताया जा रहा है कि शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी जारी है. इसमें राज्यभर से आए जन भी शामिल होंगे. 

13:06 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  दिल्ली से भाजपा नेताओं की एक पूरी टीम जाएगी बारामती

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बुधवार सुबह बारामती जिले में प्लेन क्रैश में जान चली गई. पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है. अजित पवार के निधन पर भाजपा के केंद्रीय नेताओं का पूरा एक दल दिल्ली से बारामती जाएगा. भाजपा के पूर्व  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात हो रही है. देवेंद्र फडणवीस से बात कर भाजपा नेताओं की एक टीम जाएगी बारामती.

12:24 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: लातूर में रोते-बिलखते नजर आए समर्थक, NCP नेता बाबासाहेब पाटिल ने जताया दुख

Ajit Pawar Plane Crash | Baramati Plane Crash: डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है. महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता बाबासाहेब पाटिल और NCP नेता विक्रम काले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर दुख जताया.  इस दौरान समर्थक बिलखते नजर आए. 

#WATCH लातूर, महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता बाबासाहेब पाटिल और NCP नेता विक्रम काले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर दुख जताया। pic.twitter.com/9YrfLwBYxL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

12:19 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  क्रैश होने के चंद मिनटों बाद मलबे में तब्दील हो गया विमान, सभी यात्रियों की गई जान

Ajit Pawar Plane Crash | Baramati Plane Crash: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ. इस दौरान फ्यूल टैंक में ब्लास्ट हुआ. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से विमान आसमान में ही लड़खड़ाने लगा था. इसके बाद पायलट ने विमान से कंट्रोल खो दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, विमान में गिरने के बाद धमाके हुए और फिर जलकर राख हो गया.  

#WATCH | महाराष्ट्र | वीडियो बारामती में दुर्घटनास्थल से है जहां दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा पड़ा हुआ है।

विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत पांच लोग सवार थे, जिनकी विमान दुर्घटना में मौत हो गई। pic.twitter.com/I57sFndnFg

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

12:17 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  क्रैश होने के चंद मिनटों बाद मलबे में तब्दील हो गया विमान, सभी यात्रियों की गई जान

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया. बुधवार को सुबह हुए प्लेन क्रैश में एनसीपी नेता अजित पवार की जान चली गई. अजित पवार जिला पंचायत परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से प्राइवेट एयर क्राफ्ट से बारामती के लिए निकले थे. लैंडिंग के दौरान विमान क्रेश हुआ और क्रेश के बाद फ़्यूल टैंक में ब्लास्ट हो गया.  इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. 

#WATCH | महाराष्ट्र | वीडियो बारामती में दुर्घटनास्थल से है जहां दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा पड़ा हुआ है।

विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत पांच लोग सवार थे, जिनकी विमान दुर्घटना में मौत हो गई। pic.twitter.com/I57sFndnFg

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

12:02 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: अजित पवार के साथ दो कैप्टन समेत 5 लोगों ने गंवाई जान

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: मिली जानकारी के मुताबिक,  अजित पवार वाले प्लेन में पांच लोग सवार थे. विमान हादसे में सभी की मौत हो गई. अजित पवार के साथ इस फ्लाइट में दो पायलट, उनके दो निजी सहायक (पीए) और एक एनसीपी कार्यकर्ता भी थे. विमान में अजित पवार के अलावा विदीप जाधव, पिंकी माली, कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शाम्भवी पाठक थे. 

11:42 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद फूट-फूटकर रोए समर्थक

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र के बारामाती में हुए विमान हादसे में राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद समर्थक गम में है. अस्पातल बाहर जमा समर्थक और नेता बिलख-बिलखकर रोते नजर आए.  बुधवार सुबह हुए  हादसे में कई अन्य लोगों की भी मौत हुई है, जिसमें पायलट भी शामिल है. 

Baramati, Maharashtra: Minister Dattatray Vithoba Bharne was seen in tears over the death of Deputy Chief Minister Ajit Pawar pic.twitter.com/tYaseflgYb

— IANS (@ians_india) <a href="

11:34 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  विमान हादसे में अजित पवार की मौत पर क्या बोले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि बुधवार सुबह बारामती में हुए विमान हादसे में अजीत पवार के दुखद निधन से बहुत दुख हुआ.. उनके परिवार, प्रियजनों और इस नुकसान से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद रखा जाए और इस मुश्किल समय में शोक संतप्त परिवार को शक्ति मिले.

11:10 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: अजीत पवार की मौत पर कंगना रनौत ने कहा- कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: बारामती में हुई क्रैश लैंडिंग में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि यह बहुत ही दुखद खबर है. इस पर कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. 

#WATCH दिल्ली: बारामती में हुई क्रैश लैंडिंग में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "यह बहुत ही दुखद खबर है... इस पर कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं..." pic.twitter.com/83pECWPIRu

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:54 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक, कहा- राजनीति को हुआ बड़ा नुकसान

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बारामती में हुए प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा कि अजीत पवार का निधन बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है... वे एक कर्मठ और अच्छे प्रशासक थे. उनके जाने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

10:46 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: दिल्ली से परिवार हुआ महाराष्ट्र के बारामती के लिए रवाना

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: बारामती में क्रैश लैंडिंग के बाद NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार दिल्ली से बारामती (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो रहा है. 

#WATCH मुंबई | NCP-SCP प्रमुख शरद पवार अपनी पत्नी प्रतिभा पवार के साथ अपने मुंबई आवास सिल्वर ओक्स से बारामती के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/fHQybmMjka

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:21 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates:  प्रियंका चतुर्वेदी ने अजीत पवार की दी श्रद्धांजलि, कहा- महाराष्ट्र के अच्छे नेता थे

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा कि हमारे आपसी मतभेद रहे हैं मगर उनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला. मैं अजीत पवार जी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहूंगी. वे महाराष्ट्र के एक अच्छे नेता थे और उनका इस तरह जाना बहुत दर्दनाक है.

10:14 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बारामती में एक चार्टर प्लेन क्रैश में मौत, कोई भी नहीं बचा जिंदा

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGC) द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार चार्टर प्लेन में 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति इस हादसे में ज़िंदा नहीं बचा है. 

बारामती में क्रैश लैंडिंग | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है: DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल… pic.twitter.com/OOtoCq3Zfu

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

09:58 (IST) 28 Jan 2026