Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर भाजपा और नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "गुजरात मॉडल उन्नति, विकास और समृद्धि का मॉडल है, जिसे वोट चोरी का मॉडल कह कर इन लोगों ने हार की हताशा प्रदर्शित कर दी है। तेजस्वी यादव के साथ वे(राहुल गांधी) बिहार की यात्रा पर हैं और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता भ्रम में आने वाली नहीं है। यह 1990 से लेकर 2005 का बिहार नहीं है, लालू-रबड़ी के जंगलराज वाला बिहार नहीं है। बिहार विकास की ओर बढ़ चुका है... यहां अच्छी सड़क, बिजली, पानी और अस्पताल में अच्छा इलाज चाहिए जो बिहार को मिल रहा है... राहुल गांधी के स्वभाव में है कि वे देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर उनके और अपने विचारों का मिलन कर उसे यहां पर परोसते हैं..."
#WATCH | पटना : कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "गुजरात मॉडल उन्नति, विकास और समृद्धि का मॉडल है, जिसे वोट चोरी का मॉडल कह कर इन लोगों ने हार की हताशा प्रदर्शित कर दी है। तेजस्वी यादव के साथ वे(राहुल गांधी)… pic.twitter.com/det8Czkljw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="