Live

PM Modi Bihar Visit Live: तेज प्रताप यादव ने किया इशारा, भाई और पिता की पार्टी में नहीं जाएंगे

Updated: October 24, 2025 08:11:48 PM IST
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates

PM Modi Bihar Visit Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की.

वहीं सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि NDA बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर है. इन(महागठबंधन) लोगों को आपस में कबड्डी खेलने दीजिए.

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बिहार दौरे पर RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, “अशोक गहलोत जहां भी जाते हैं सूपड़ा साफ करके आते हैं. भजनलाल का भी जहां पगफेरा हो जाता है वहां बंटाधार हो जाता है.”

इसके अलावा दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का मार जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार आज सुबह दिल्ली में आनंद विहार क्षेत्र के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 403 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है.

वहीं आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में एक निजी यात्री लग्जरी बस में आग लग गई. यह दुर्घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुई, जिससे एक सामान्य रात भर की यात्रा आग और अफरा-तफरी में बदल गई. बस में 41 यात्री सवार थे. प्रशासन ने बताया कि 20 लोगों की अब तक मौत हुई है, उनमें से 11 शवों की पहचान कर ली गई है. 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है.

Summary: PM Modi Bihar Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौर पर हैं. उन्होंने समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की.

Live Updates

20:11 (IST) 24 Oct 2025

PM Modi Bihar Visit Live: तेज प्रताप यादव ने किया इशारा, भाई और पिता की पार्टी में नहीं जाएंगे

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस उस पार्टी में नहीं जाएंगे. जानकारों का कहना है कि उनका इशारा राष्ट्रीय जनता दल है, जहां से उन्हें निकाला गया है.

15:04 (IST) 24 Oct 2025

मद्रास हाई कोर्ट को शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा. यह जानकारी मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी अरुल मुरुगन की पीठ के समक्ष दी गई. अदालत पूर्व अन्नाद्रमुक विधायक बी सत्यनारायणन द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें चुनाव आयोग को टी नगर निर्वाचन क्षेत्र के 229 मतदान केंद्रों का पूर्ण और पारदर्शी पुन: सत्यापन करने का निर्देश देने की मांग की गई थी.

13:47 (IST) 24 Oct 2025

पीएम मोदी ने छठ की बधाई के साथ संबोधन खत्म किया

जहां लठ मारने वाले एक दूसरे को निपटाने में जुटे हैं. वहां NDA कार्यकर्ताओं को बूथ-बूथ को मजबूत करना है. NDA में जिसका भी कैंडिडेट मैदान में है, उसको जिताने के लिए पूरी ताकत लगानी है। हमें ये जरूर पक्का करना है. सारे उम्मीदवार आगे आ जाएं. हमें पक्का करना है कि 6 और 11 नवंबर को बीजेपी NDA का हर समर्थक पोलिंग बूथ पर जरूर पहुंचे. समस्तीपुर में 6 नवंबर को मतदान है, इसे भूलना नहीं है।.पहले मतदान फिर जलपान. इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड बनाना है। इसी के साथ छठ महापर्व की शुभकामनाएं.
13:23 (IST) 24 Oct 2025

बिहार के लोगों को सतर्क और सजग रहना चाहिए-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लठबंधन' द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार स्पष्ट रूप से पुराने दिनों को वापस लाने की उनकी इच्छा का संकेत देते हैं. उनके प्रचार अभियान को सुनें और आपको जंगल राज की याद आ जाएगी... बिहार के लोगों को सतर्क और सजग रहना चाहिए. इस चुनाव में भी जंगल राज को हराना बेहद ज़रूरी है."

13:00 (IST) 24 Oct 2025

बिहार को ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास नहीं हो रहा हो- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज बिहार को ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास का कोई न कोई काम नहीं हो रहा हो. कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा-NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है."

12:46 (IST) 24 Oct 2025

बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है. हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं. जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं. अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे."

12:30 (IST) 24 Oct 2025

जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है. पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार."

12:05 (IST) 24 Oct 2025

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रोजगार मेले पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में नवनियुक्त पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को जीवन की इस नई शुरुआत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज आपको केवल सरकारी नियुक्ति नहीं मिली है बल्कि राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है. हमारे लिए नागरिक देवो भव का ही मंत्र है. सेवा और समग्र भाव से हम नागरिकों के जीवन में उपयोगी कैसे हों, यह भूलना नहीं है. 11 वर्षों से देश विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. युवाओं का सशक्तिकरण NDA और भाजपा की प्राथमिकता है. आज रोजगार मेले युवाओं के सपने पूरे करने का माध्यम बन गए हैं. इन मेलों के जरिए 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. हमने देश में PM विकसित भारत रोजगार योजना भी शुरू की है."

11:58 (IST) 24 Oct 2025

पीएम मोदी ने समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम का दौरा किया और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.

11:37 (IST) 24 Oct 2025

पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

10:58 (IST) 24 Oct 2025

BJP को अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, हम देख लेंगे- मुकेश सहनी

VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा, "देश के सभी अल्पसंख्यकों की फिक्र कीजिए (भाजपा). क्या भाजपा को एक मल्लाह के बेटे द्वारा सरकार बनाने से दर्द हो रहा है? आपको अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, हम देख लेंगे." प्रधानमंत्री मोदी का मकसद है बिहारियों को गुमराह करना. उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लग सकती है क्योंकि यहां जमीन नहीं है."

10:09 (IST) 24 Oct 2025

पीएम मोदी ने पिछले 3 महीनों में 1.15 लाख करोड़ की योजनाएं बिहार को दी- संजय जायसवाल

भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समस्तीपुर रैली पर कहा, "पिछले 3 महीनों में 1.15 लाख करोड़ की योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी हैं. उनके आने से आज भाजपा कार्यकर्ता और बिहार की जनता नए उत्साह के साथ सभी सीटों को जीतने के लिए संकल्पित होगी."
08:28 (IST) 24 Oct 2025

कुरनूल बस हादसे में 20 लोगों की मौत

कुरनूल बस हादसे पर कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया, "यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई. 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है. शेष 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है. बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं."