Live

Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव को CM चेहरा बनाए जाने को लेकर महागठबंधन पर BJP का वार, ‘मंत्रियों के नाम का भी करेंगे एलान’

Updated: October 23, 2025 01:35:59 PM IST
Bihar Chunav 2025

Mahagathbandhan PC Live Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल अब और तेज हो गई है. आज (23 अक्टूबर) महागठबंधन ने पटना के होटल मौर्या में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव और VIP से मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया गया.

इससे पहले होटल मौर्या में तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ बोर्ड और पोस्टर लगाए गए थे. कांग्रेस या अन्य दलों के किसी भी नेता की फोटो पोस्टर पर नहीं था.

इन सब मामलों को लेकर एनडीए ने महागठबंधन पर हमला बोला था. JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “महागठबंधन का संवाददाता सम्मेलन…बहुत देर हो गई है. कुल विधानसभा सीटें 243 हैं और महागठबंधन के कुल उम्मीदवार 255 हैं. ये गणित भ्रष्टाचारियों का ही हो सकता है. सिर्फ तेजस्वी यादव का फोटो क्यों है? राहुल गांधी कहां हैं? मुकेश सहनी का फोटो क्यों नहीं, क्या अति पिछड़ा होना गुनाह है?”

Summary: Aaj Ki Taaza Khabar Live: बिहार की राजनीति में आज क्या होने वाला है? थोड़ी देर में महागठबंधन का प्रेस कॉन्फ्रेंस

Live Updates

13:32 (IST) 23 Oct 2025

कुछ दिनों सभी मंत्रियों के नामों की घोषणा करेगी महागठबंधन- संजय मयूख

तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर भाजपा नेता संजय मयूख कहते हैं, "यह 'लठबंधन' और 'ठगबंधन' है. पहले उन्होंने लोगों को धोखा दिया और अब वे एक-दूसरे को धोखा दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने व्यक्त किया था कि उन्हें अपने सहयोगियों पर भरोसा नहीं है. आज पहली बार उन्होंने भरोसा जताया है. वे सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं और वे डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि कुछ दिनों के भीतर, वे राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के नामों की घोषणा करेंगे. लेकिन बिहार 2010 को दोहराएगा. एनडीए एकजुट है और एक साथ चुनाव लड़ रहा है. उनके लिए, 'ये दोस्ताना लड़ाई नहीं है, स्थिति टाइट है'.

13:04 (IST) 23 Oct 2025

Bihar Chunav Live: निशिकांत दुबे ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "तेजस्वी का चेहरा जितना बिहार की जनता के बीच जाएगा. NDA उतना ही आगे बढ़ेगा"
12:45 (IST) 23 Oct 2025

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दिया बड़ा बयान

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "आज INDIA गठबंधन एकजुट होकर मीडिया के सामने मौजूद है. INDIA गठबंधन की मजबूती की नींव उसी दिन रखी गई थी जब राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा के तहत INDIA गठबंधन के सभी सदस्यों के साथ SIR और जनहित के मुद्दों पर लगभग 17 महीने गठबंधन को मजबूत करने के लिए काम किया था."

12:42 (IST) 23 Oct 2025

Bihar Chunav Live: NDA का सीएम चेहरा कौन- अशोक गहलोत

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, "हम अमित शाह और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? यह हमारी मांग है क्योंकि हमने देखा कि चुनाव तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि किसी और को मुख्यमंत्री चुना गया था."

12:38 (IST) 23 Oct 2025

Mahagathbandhan PC Live: मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया है.

12:36 (IST) 23 Oct 2025

महागठबंधन चुनाव जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ेगा- दीपांकर भट्टाचार्य

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, "बिहार की जनता लंबे समय से चुनाव का इंतजार कर रही थी. यह चुनाव युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए है. हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बिहार तैयार है. यह महागठबंधन चुनाव जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ेगा."

12:32 (IST) 23 Oct 2025

महागठबंधन का CM फेस घोषित होने पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम महागठबंधन के लोग सिर्फ सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं चाहते, बल्कि बिहार बनाना चाहते हैं, इसीलिए हम साथ हैं. मैं महागठबंधन के सभी सदस्यों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा और साथ मिलकर हम 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो वर्तमान में सत्ता में है."

12:28 (IST) 23 Oct 2025

हम तेजस्वी यादव को CM पद का उम्मीदवार बनाने का समर्थन करते हैं- अशोक गहलोत

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "हम सभी ने तय किया है कि इन चुनावों में हम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का समर्थन करते हैं." 

12:23 (IST) 23 Oct 2025

Mahagathbandhan PC Live: देश में स्थिति बहुत गंभीर- अशोक गहलोत

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "देश और राज्य में बन रहे हालात से चिंतित होना स्वाभाविक है. अगर आप उनकी आलोचना करेंगे तो आपको जेल हो जाएगी. तो देश क्या चाहता है? देश बिहार को देख रहा है जहां चुनाव होने वाले हैं. स्थिति बहुत गंभीर है. किसान हों, मजदूर हों या आम आदमी, सभी परेशान हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. हमारे सामने एक चुनौती है, हमारे सामने एक ऐसी ताकत खड़ी है जिसने लोकतंत्र का मुखौटा पहना हुआ है. पिछला महागठबंधन स्थानीय था और तेजस्वी जी कुछ ही वोटों से सरकार बनाने से चूक गए थे."

12:21 (IST) 23 Oct 2025

भाजपा ने हमारी पार्टी तोड़ी- मुकेश सहनी

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "मैं इस पल का 3.5 साल से इंतजार कर रहा था. अब वह क्षण आ गया है. सिर्फ वीआईपी या मुकेश सहनी ही नहीं, पार्टी के लाखों लोग इसका इंतजार कर रहे थे. भाजपा ने हमारी पार्टी तोड़ी और हमारे विधायकों को तोड़ दिया. उस समय हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया था- 'भाजपा को जब तक हम तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं' समय आ गया है, महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े होकर हम बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे और भाजपा को राज्य से बाहर करेंगे. महागठबंधन एकजुट और मजबूत है. आने वाले समय में हम काम करेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे."

12:19 (IST) 23 Oct 2025

Bihar Chunav Live: महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए लड़ेगा- राजेश राम

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "बिहार की जनता लंबे समय से चुनाव का इंतजार कर रही थी. यह चुनाव युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए है. हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बिहार तैयार है. यह महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए लड़ेगा."

11:38 (IST) 23 Oct 2025

Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव में बड़े बहुमत से NDA की जीत होगी- संजय झा

JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "कल प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर से हो रही है. नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में रहेंगे. बिहार चुनाव में बड़े बहुमत से NDA की जीत होगी."