राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास एक इमारत में मंगलवार (21 अक्टूबर, 2025) को भीषण आग लग गई. सूचना पर दिल्ली फायर सर्विस ने दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना कि दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड पर घरेलू सामान में आग लगने की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली. ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया. फायर सर्विस के अधिकारी ने दावा किया है कि हमने पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा. दोपहर 2:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.