Live

Aaj Ki Taaza Khabar Live: नीतीश कुमार को एक और झटका, अब JDU की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने दिया इस्तीफा

Updated: October 16, 2025 07:29:07 PM IST
Bihar Election 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates 16 October: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर जारी है. इस बीच एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ दूसरे दल भी टिकट बांटने में लगे हैं.  एनडीए में शामिल दलों में बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी 101, जदयू ने 57, लोजपा-आर ने 15, हम ने 6 और रालोमो ने 4 सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. दूसरी तरफ महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग में ही पेंच फंसा हुआ है.

इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ रणनीतिक गठबंधन कर लिया है. तीनों दल मिलकर राज्य की 64 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे के तहत AIMIM 35 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 25 और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर मैदान में उतरेगी.

Summary: Aaj Ki Taaza Khabar Live: एनडीए या महागठबंधन? किसके लिए चुनौती बनेगा ओवैसी का अलायंस

Live Updates

19:28 (IST) 16 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live:  कर्नाटक के स्कूलों-कॉलेजों में RSS की गतिविधियों पर लगेगा बैन,  कैबिनेट ने लिया फैसला

Aaj Ki Taaza Khabar Live:  कर्नाटक में अब सरकारी स्कूलों और कॉलेज परिसरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियां नहीं हो सकेंगी. कर्नाटक मंत्रिमंडल ने RSS की गतिविधियों को रोकने के लिए नियम लाने का फैसला किया है. इस बाबत राज्य के मंत्री प्रियांक खरगे ने इसकी जानकारी दी है. खरगे की यह टिप्पणी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस टिप्पणी के बाद आई है, जिसमें उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि उनकी सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कैसे सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी संगठन लोगों को परेशान न करे.

15:19 (IST) 16 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live: नीतीश कुमार को एक और झटका, अब JDU की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने दिया इस्तीफा

Aaj Ki Taaza Khabar Live:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल युनाइटेड ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. इस बीच नीतीश को एक और झटका लगा है. जदयू की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. 

13:53 (IST) 16 Oct 2025

महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महागठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर कहा, "काम बहुत अच्छे से चल रहा है, चिह्न बांटे जा रहे हैं. जिन लोगों को नामांकन दर्ज करना है वे कर भी रहे हैं. प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बहुत जल्द ही सारी स्थिति सबके सामने होगी. महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है."

12:03 (IST) 16 Oct 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे करीब 20 जनसभाएं

बिहार चुनाव में बीजेपी ने अपने हिस्मे में आई 90 सामान्य सीटों में से करीब 21 पर राजपूत उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बिहार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की करीब 20 जनसभाएं होनी हैं. योगी फैक्टर फ्लोटिंग और टिकट बंटवारे से नाखुश मतदाताओं को लुभाने में काफी मददगार होगा.

11:32 (IST) 16 Oct 2025

पटना पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए करीब 20 जनसभाएं करने वाले हैं. उनकी पहली जनसभा थोड़ी देर में है. इसके लिए वे पटना पहुंच चुके हैं.

10:32 (IST) 16 Oct 2025

बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्‍होंने नामांकन दाखिल करते समय जो हलफनामा दिया, उसमें तेजस्‍वी ने अपने पास चल और अचल मिलाकर करीब 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. तेजस्‍वी ने अपने हलफनामे में 85,000 रुपये की कीमत के साथ एक डेस्‍कटॉप और लैपटॉप होने की जानकारी भी दी है. 

09:38 (IST) 16 Oct 2025

मैथिली ठाकुर पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने पर कहा, "बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए वे कलाकारों को चुनाव में उतार रहे हैं. कई पुराने नेता हैं जिनकी नाराज़गी सामने आई है, इसलिए ये नई बीजेपी है. मैथिली ठाकुर लोकगायिका हैं, बिहार की बेटी हैं. लोकतंत्र में सबको अधिकार है, अब जनता तय करेगी कि क्या फैसला लेना है."

09:36 (IST) 16 Oct 2025

महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है: दिलीप जायसवाल

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "हमारे 101 उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है. NDA गठबंधन ने सबसे पहले सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की सूची जारी की. NDA गठबंधन कितनी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है, मतदाता इसे समझ रहे हैं. राजद-कांग्रेस के महागठबंधन में जिस तरह से सिर फुटव्वल हो रहा है, जनता समझ रही है कि अगर महागठबंधन सत्ता में आया तो क्या स्थिति होगी." उन्होंने आगे कहा, "हर जगह उत्सव का माहौल है, NDA चाहती है कि बिहार विकसित हो, हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारे सभी नेता आ रहे हैं, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं."

09:23 (IST) 16 Oct 2025

राहुल गांधी को नहीं चाहते हैं तेजस्वी यादव- मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर कहा, "ये सारी हवाएं विपक्ष के द्वारा चलाई जा रही हैं. NDA में हर कोई अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनने में लगा है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इस बार NDA का हर घटक दल एक बड़े नंबर के साथ जीत हासिल करेगा और बिहार एक नई उड़ान के लिए तैयार है."

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "जिनके घर में ही एक मत नहीं हैं, दो भाईयों में विवाद हों वो बिहार को ठीक कैसे रख सकते हैं? न राहुल गांधी तेजस्वी यादव को चाहते हैं और न ही तेजस्वी यादव राहुल गांधी को चाहते हैं और लोग ये समझ चुके हैं."

07:31 (IST) 16 Oct 2025

रणविजय सिंह भाजपा में शामिल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "मगध के कद्दावर नेता और गोह विधानसभा से तीन बार विधायक रहे रणविजय सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं. कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर भरोसा है. जनता ने बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने का मन बना लिया है.