Aaj Ki Taaza Khabar Live: कर्नाटक के स्कूलों-कॉलेजों में RSS की गतिविधियों पर लगेगा बैन, कैबिनेट ने लिया फैसला
Aaj Ki Taaza Khabar Live: कर्नाटक में अब सरकारी स्कूलों और कॉलेज परिसरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियां नहीं हो सकेंगी. कर्नाटक मंत्रिमंडल ने RSS की गतिविधियों को रोकने के लिए नियम लाने का फैसला किया है. इस बाबत राज्य के मंत्री प्रियांक खरगे ने इसकी जानकारी दी है. खरगे की यह टिप्पणी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस टिप्पणी के बाद आई है, जिसमें उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि उनकी सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कैसे सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी संगठन लोगों को परेशान न करे.