बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन कराने के लिए 15,16,17 अक्टूबर को 10 मुख्यमंत्री और एक दर्जन केंद्रीय मंत्री जाएंगे. बीजेपी ने बिहार के बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन को बड़ा इवेंट बनाने की तैयारी की है. बीजेपी ने अपने 10 मुख्यमंत्रियों और एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर,देवेंद्र फडणवीस 16 अक्टूबर,भजनलाल शर्मा 15 अक्टूबर,मोहन यादव 17 अक्टूबर, भूपेंद्र पटेल 17 अक्टूबर,नायब सिंह सैनी 16 अक्टूबर,रेखा गुप्ता 15 अक्टूबर,प्रमोद सावंत 16 अक्टूबर,विष्णु देव साय 16 अक्टूबर,पुष्कर सिंह धामी 17 अक्टूबर,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 16 अक्टूबर, शिवराज सिंह चौहान 17 अक्टूबर,अश्विनी वैष्णव 17 अक्टूबर,प्रहलाद जोशी 16 अक्टूबर,वीरेंद्र कुमार 16 अक्टूबर,अन्नपूर्णा देवी 16 अक्टूबर,सर्वानंद सोनोवाल 16 अक्टूबर ,गिरिराज सिंह ,नित्यानंद राय,धर्मेंद्र प्रधान, सीआर पाटिल 15,16,17 तीनों दिन प्रत्याशियों का नामांकन कराने बिहार जाएंगे.
बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है पहले दौर के नामांकन 10 अक्टूबर से शुरू हो चुका है.भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आज कल में कभी भी घोषित हो सकती है 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक बीजेपी के प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करेंगे.