Live

Aaj Ki Taaza Khabar Live: BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, लालू को झटका; भाकपा माले ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची

Updated: October 14, 2025 05:56:51 PM IST
Taaza Khabar Today Live

Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एनडीए में सीटों का बंटवारा तो हो गया है, लेकिन अभी भी कौन किस सीट से लड़ेगा, इसको लेकर माथापच्ची चल रही है. बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं. जबकि एलजेपी (आरवी) को 29, एचएएम (एस) और आरएलएम को 6-6 सीट मिली है.

वहीं महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार की देर शाम तक गठबंधन संयुक्त रूप से सीटों का एलान कर देगा.

सूत्रों की मानें तो राजद सर्वाधिक 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जबकि कांग्रेस 60 सीटों पर. अन्य घटक दलों को उनकी ताकत और जनाधार के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी. राजद-कांग्रेस के अलावा भाकपा माले 19, वीआईपी 15, सीपीआईएम 6 और सीपीआई चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

आईपीएस पूरन कुमार के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी

दूसरी तरफ एक और मामला आज सुर्खियों में रहने वाला है. आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. इस बीच हरियाणा के डीजीपी छुट्टी पर भेज दिए गए हैं. पूरन कुमार के परिवार की तरफ से डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज आईपीएस पूरना कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी 14 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इन सब मामलों के बीच 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाली पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया है. हरियाणा के  सीएम नायब सिंह सैनी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है.

Summary: Aaj Ki Taaza Khabar Live: NDA में सीट शेयरिंग के बाद भी टेंशन! महागठबंधन में माथापच्ची, आज होगा बड़ा ऐलान

Live Updates

17:55 (IST) 14 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live:

Aaj Ki Taaza Khabar Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में रार तेज हो गई है. मंगलवार को भाकपा (माले) ने अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाकपा माले ने अगिआंव, बड़कागांव, पालीगंज, डुमराव, घोसी, अरवल, तरारी, दरौली, फुलवरिया, आरा, मंझी, सिकटा, करहगर, डुमरिया, झाझा, मोकामा, मधुबन और परबतिया सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. 

17:24 (IST) 14 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live: BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, अलीनगर विधानसभा सीट से बनाया जा सकता है उम्मीदवार

Aaj Ki Taaza Khabar Live: लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार का बाकायदा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. बिहार की राजधानी पटना में शाम पांच बजे उन्होंने BJP का दामन थामा. सूत्रों के मुताबिक, मैथिली को अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

17:05 (IST) 14 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live: जीतनराम मांझी और उपेंद्र सिंह कुशवाहा को मिल सकती है 1-1 सीट और, जल्द हो सकता है एलान

Aaj Ki Taaza Khabar Live: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल उपेंद्र सिंह कुशवाहा और 'हम' मुखिया जीतनराम मांझी सीट बंटवारे से खुश नहीं हैं. इस बात को दोनों सार्वजनिक रूप से भी कह चुके हैं. दोनों को 6-6 सीटें दी गई हैं. बताया जा रहा है कि NDA  में शामिल दोनों दलों को 1-1 सीट और दी सकती है. 

16:49 (IST) 14 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live: कुछ देर बाद PC करेंगीं लोकगायिका मैथिली ठाकुर, कर सकती हैं कोई अहम एलान

Aaj Ki Taaza Khabar Live:  भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार शाम को बिहार की राजधानी पटना में पत्रकार वार्ता करेंगी. बताया जा रहा है कि इसमें वह BJP में विधिवत शामिल होने का एलान कर सकती हैं. यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट आते ही लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बड़ा झटका लगा, क्योंकि बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा को फिर से मैदान में उतारा गया है. मैथिली ठाकुर इसी सीट से मैदान में उतरना चाहती थीं. 

14:44 (IST) 14 Oct 2025

Aaj Ki Taaza Khabar Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिये सभी 71 नाम

Aaj Ki Taaza Khabar Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी  ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. 9 महिला उम्मीदवारों में औराई से रमा निषाद का नाम भी शामिल है. 

Bihar Elections 2025: BJP releases first list of 71 candidates. Deputy CM Samrat Chaudhary to contest from Tarapur, Deputy CM Vijay Sinha from Lakhisarai, Mangal Pandey from Siwan.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI

(N/1) pic.twitter.com/bSXZNs5a3n

— Press Trust of India (@PTI_News) <a href="

12:45 (IST) 14 Oct 2025

जदयू सांसद अजय मंडल का इस्तीफा!

जदयू सांसद अजय मंडल ने सांसद पद से इस्तीफे की पेशकश की है. अजय मंडल भागलपुर से जेडीयू सांसद हैं. सांसद अजय मंडल ने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद होने के नाते मुझसे कोई सलाह नहीं ली गई, जिसके कारण मैं इस्तीफा दे रहा हूं.

12:27 (IST) 14 Oct 2025

राहुल गांधी ने की IPS पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, "दलित परिवार है. सालों से भेदभाव हो रहा है. इस अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे. ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं. उनको गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हो अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, फेंका जा सकता है. मेरा प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को संदेश है कि आपने इस परिवार को जो वादा किया है उसे पूरा करें. अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए. गिरफ़्तारी कीजिए."

11:42 (IST) 14 Oct 2025

चंद्रशेखर आज़ाद का बिहार चुनाव को लेकर बड़ा एलान

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर पार्टी आज फ़ैसला लेगी और शाम तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी." उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में एक अधिकारी (IPS वाई. पूरन कुमार) ने भी आत्महत्या की है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा कि कोई दोषी है, लेकिन न्यायिक जांच होनी चाहिए.

11:25 (IST) 14 Oct 2025

नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ये चुनाव संभव- संजय झा

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, "विपक्ष के लोगों को पता है कि वे चुनाव मैदान में साफ हो चुके हैं. इसलिए NDA में क्या हो रहा है इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं. नीतीश कुमार चुनाव मैदान के लिए तैयार हैं. वे NDA के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. एक-एक चीज पर उनकी नजर है. NDA एक साथ है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ये चुनाव संभव है.
10:42 (IST) 14 Oct 2025

JDU नेता गोपाल मंडल का CM नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन

JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे. उन्होंने कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है. टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे. जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे.

09:54 (IST) 14 Oct 2025

दुर्गापुर गैंगरेप केस पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार?

केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के बयान पर कहा, "पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए ज़ाहिर है कि सरकार को कोई पहल करनी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही. इसलिए मेरा मानना ​​है कि राज्यपाल ने सही बात कही है, लेकिन कार्रवाई भी ज़रूरी है." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी एक बार फिर झूठा बयान जारी कर रही हैं क्योंकि घटना परिसर के अंदर नहीं हुई, छात्र निजी मेडिकल कॉलेज से है लेकिन घटना कॉलेज के बाहर हुई. यह प्रशासन की पूर्ण विफलता है.

09:51 (IST) 14 Oct 2025

महागठबंधन को लेकर दिलीप जयसवाल का बड़ा बयान

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने महागठबंधन पर कहा कि वहां आपस में स्पर्धा है एक दूसरे से आगे बढ़ने की और जो लोग INDI गठबंधन से जुड़े हैं, वे अभी भी NDA की तरफ अपना प्रयास जारी रखते हैं, लेकिन NDA अपने पांच पांडवों के साथ आगे बढ़ेगा और हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं.

09:23 (IST) 14 Oct 2025

IPS वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने के लिए निकले राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे.

08:55 (IST) 14 Oct 2025

जम्मू-कश्मीर में मारे गए दो आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में, भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी और शाम करीब 7 बजे उस पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने बताया कि कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर माछिल के पास दो आतंकवादी मारे गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.

08:20 (IST) 14 Oct 2025

भारत एक महान देश है- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है और मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त वहीं शीर्ष पर हैं. उन्होंने शानदार काम किया है. ट्रंप ने यह बयान मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में हुए विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान दिया, जो गाजा में युद्धविराम समझौते के बाद आयोजित किया गया था.

07:55 (IST) 14 Oct 2025

बिहार में BJP उम्मीदवारों का नामांकन कराने जाएंगे 10 CM और एक दर्जन केंद्रीय मंत्री

बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन कराने के लिए 15,16,17 अक्टूबर को 10 मुख्यमंत्री और एक दर्जन केंद्रीय मंत्री जाएंगे. बीजेपी ने बिहार के बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन को बड़ा इवेंट बनाने की तैयारी की है. बीजेपी ने अपने 10 मुख्यमंत्रियों और एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर,देवेंद्र फडणवीस 16 अक्टूबर,भजनलाल शर्मा 15 अक्टूबर,मोहन यादव 17 अक्टूबर, भूपेंद्र पटेल 17 अक्टूबर,नायब सिंह सैनी 16 अक्टूबर,रेखा गुप्ता 15 अक्टूबर,प्रमोद सावंत 16 अक्टूबर,विष्णु देव साय 16 अक्टूबर,पुष्कर सिंह धामी 17 अक्टूबर,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 16 अक्टूबर, शिवराज सिंह चौहान 17 अक्टूबर,अश्विनी वैष्णव 17 अक्टूबर,प्रहलाद जोशी 16 अक्टूबर,वीरेंद्र कुमार 16 अक्टूबर,अन्नपूर्णा देवी 16 अक्टूबर,सर्वानंद सोनोवाल 16 अक्टूबर ,गिरिराज सिंह ,नित्यानंद राय,धर्मेंद्र प्रधान, सीआर पाटिल 15,16,17  तीनों दिन प्रत्याशियों का नामांकन  कराने बिहार जाएंगे.
बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है पहले दौर के नामांकन 10 अक्टूबर से शुरू हो चुका है.भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आज कल में कभी भी घोषित हो सकती है 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक बीजेपी के प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करेंगे.

07:40 (IST) 14 Oct 2025

महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पूरी रात हाई वोल्टेज ड्रामा चला और आरजेडी के जिन प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया, उनसे वापस लेने की चर्चा है. सिंबल पाने वाले प्रत्याशियों को देर रात राबड़ी आवास बुलाया गया. चर्चा प्रत्याशियों से सिंबल वापस लिया गया.

06:39 (IST) 14 Oct 2025

महागठबंधन में कोई नाराजगी नहीं- मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि महागठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है. गठबंधन बीमार था, मैं नहीं. अब सब ठीक है.