ये 2 बीमारियाँ, किडनी के लिए हैं बेहद खतरनाक, साइलेंट किलर का करती है काम
Aug 01, 2025
Aug 01, 2025
ये 2 बीमारियाँ, किडनी के लिए हैं बेहद खतरनाक, साइलेंट किलर का करती है काम
किडनी जो बिलकुल राजमा जैसी दिखती है, न जाने दिन में कितनी बार खून को छानने, लिक्विड्स और इलेक्ट्रॉनिक्स को मैनेज करती है. किडनी आपकी सही सेहत और आपके दोनों के लिए बेहद जरूरी है।
किडनीआपके ब्लड प्रेशर और रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करने में भी सहायक होती है।
लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसके खराब हो जाने पर शरीर में कई दिक्कतें हो सकती हैं, किडनी ख़राब होने के कई कारण हो सकते हैं।
गलत लाइफस्टाइल और खानपान तोह इसकी वजह हैं ही लेकिन इसी के साथ डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी किडनी खराब होने का कारन हो सकते हैं।
डायबिटीज
ज्यादा समय तक डायबिटीज या शुगर हाई रहने से किडनी की फिल्टर्स ट्यूब्स खराब हो सकती हैं , जिसके बाद प्रोटीन पेशाब में जाने लगता है और इसी बीमारी को प्रोटीनुरिया कहा जाता है.
अगर शुगर को कंट्रोल नहीं किया गया तो किडनी धीरे धीरे काम करना बंद कर देगी और अक्सर 40% डायबिटीज पेशेंट्स को यह खतरा रहता है.
हाई ब्लड प्रेशर
ब्लड प्रेशर का हाई होना किडनी को काफी नुक्सान पहुंचा सकता है. इससे किडनी की ट्यूब्स खराब होने लगते हैं, जिसकी वजह से किडनी वेस्ट और पानी को सही से छान नहीं पाती।
इसी के बाद, यह धीरे धीरे क्रोनिक रोग या किडनी फेलियर का कारन बन जाती है.
इसके अलावा और भी कई कारण हैं जो किडनी को नुक्सान पहुंचा सकते हैं जैसे जन्म से जुडी कोई बीमारी, बार बार होने वाले यूटीआई या फिर पथरी और ज्यादा दवाई या केमिकल्स का इस्तेमाल।
इसी के साथ, दिल की बीमारी, इम्यून सिस्टम में गड़बड़, जेनेटिक्स बिमारी, मोटापा तथा मेटाबोलिक सिंड्रोम जिअसे बीमारियाँ भी किडनी को काफी नुकसान पहँचा सकती हैं।