✕
नहीं हो रहा पेट साफ, तो पीना शुरू कर दे ये 5 ड्रिंक्स
Jul 31, 2025
Jul 31, 2025
नहीं हो रहा पेट साफ, तो पीना शुरू कर दे ये 5 ड्रिंक्स
अगर आप पेट की गंदगी से परेशान हैं और इसे बहार निकालना चाहते हैं, तो इन ड्रिंक्स का सेवन करें।
नींबू पानी सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू मिलकर पियें, ये पेट को साफ़ करता है.
एलोवेरा जूस एलोवेरा जूस सेहत के साथ साथ पूरे शरीर के लिए भी फायदेमंद है और इसी के साथ ये पेट को भी साफ़ रखता है.
पानी पानी को पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए जिससे केवल शरीर ही हेल्दी नहीं होगा बल्कि पेट भी साफ़ रहेगा।
खीरे का पानी खीरे के पानी का रोजाना सेवन करने से पेट साफ़ रहता है.
फ्रूट जूस फ्रूट जूस सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही लेकिन इसी के साथ ये पेट को साफ़ रखने में भी मदद करता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!