✕
भिंडी को दें नया स्वाद, वो भी अचारी ट्विस्ट के साथ
Jul 30, 2025
Jul 30, 2025
भिंडी को दें नया स्वाद, वो भी अचारी ट्विस्ट के साथ
भिंडी को अच्छे से धोकर कपड़े से सुखा लें। फिर इसे लम्बाई में या छोटे टुकड़ों में काट लें।
एक कढ़ाही में सरसों का तेल गर्म करें। उसमें डालें हींग, जीरा, सौंफ, मेथी दाना और कलौंजी।
अब इसमें कटे हुए भिंडी डालें और मध्यम आंच पर पकाएं। थोड़ा-थोड़ा चलाते रहें ताकि भिंडी चिपके नहीं।
अब डालें हल्दी, धनिया पाउडर, नमक और अमचूर। इन मसालों को भिंडी में अच्छे से मिलाएं।
भिंडी को ढककर 5-7 मिनट तक पकने दें। मसाले और भिंडी अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।
आंच बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें। गरमा-गरम अचारी भिंडी तैयार है खाने के लिए।
इसे गरम रोटी या कुरकुरे पराठे के साथ परोसें। खाने का मजा दोगुना हो जाएगा।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!