
अनुष्का शर्मा का भी खुद का एक ब्रांड है, जिसका नाम है “नैश” इसे सुदिति इंडस्टरीज के द्वारा लांच किया गया है,जो काफी आकर्षक और किफायती पश्चिम परिधान प्रदान करता है।
आलिया भट्ट ने एक बच्चों का ब्रांड शुरू किया है, जिसका नाम है “मेटरनिटी वेयर” और यह लोग ज्यादातर सस्टेनेबल कपड़ों पर फोकस करते हैं।
भारत के बेस्ट प्लेयर्स में से एक विराट कोहली जिन्होंने अपना एक ब्रांड स्टार्ट किया जिसका नाम है रोगन,जो पुरुषों के कैजुअल वेयर फुटवियर और एक्सेसरीज का ब्रांड है।
सोनम कपूर और उसकी बहन रिया कपूर ने एक साथ एक कंपनी लॉन्च की है,जिसका नाम है, रोशन यह एक हाई स्ट्रीट फैशन लेवल है इनका ब्रांड ज्यादातर यूथ और भारतीय महिलाओं के लिए कपड़े बनाते हैं।
दीपिका पादुकोण ने 82 डिग्री सेल्सियस ए को एक स्किन केयर ब्रांड के रूप में लॉन्च किया है, जो ज्यादातर दृष्टिकोण पर ज्यादा फोकस करता है।
रितिक रोशन का एक ब्रांड है जिसका नाम है “एचआरएस” जिसमें एक्टिव वेयर कैजुअल वेयर और फुटवियर शामिल है।
प्रियंका चोपड़ा ने “एनोमली” हेयर केयर ब्रांड शुरू किया था यह नाम से तो हेयर केयर है लेकिन यहां पर ज्यादातर फैशन के क्षेत्र में सहयोग देता है आर्य ब्लेंडर्स प्राइड के साथ कोलैबोरेट करता है।
कैटरीना कैफ ने नायिका के साथ मिलकर के के बेटी लॉन्च किया है, जो एक कॉस्मेटिक फ्रेंड है, यह ब्रांड लंबे समय तक चलने वाले मेकअप को बनाते हैं।