✕
घर पर झट से तैयार करे मखाने की आइसक्रीम, जानें बनाने का आसान तरीका
Jul 29, 2025
Jul 29, 2025
घर पर झट से तैयार करे मखाने की आइसक्रीम, जानें बनाने का आसान तरीका
गर्मियों में तो सबका आइसक्रीम खाने का मन होता है। आइए आपको बताते है ,सबसे आसान तरीके आइसक्रीम बनाने के।
आइसक्रीम तो सभी के फेवरेट होते है,पर हर आइसक्रीम का अपना एक फ्लेवर होता है।
मार्किट में मिलने वाली आइसक्रीम में तो आज कल बहुत केमिकल की मिलावट होती है जो हमारे बॉडी के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कैसे घर पर बना सकते है टेस्टी आइसक्रीम मखाने की।
रेसिपी:
1 बाउल मखाने ,काजू बादाम ,हरी इलाइची ,खजूर,और दूध होना चाहिए।
इसके बाद मखाने ,हरी इलाइची ,खजूर ,काजू और बादाम को दूध में 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दे ,फिर उसे मिक्सर में एक महीन पेस्ट बना ले।
इन सभी को अच्छे से ग्राइंड करने के बाद उसे एक कंटेनर में डालकर फ्रीज में रख दे और उसमे उप्पर से ड्राई फ्रूट्स को डालकर उसे एक बाउल में सर्वे करे।
इस पेस्ट को फ्रीजर में रख दे फिर घर पर हेल्दी और टेस्टी आइसक्रीम बनकर रेडी हो जायेगा।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!