Inkhabar Hindi News

फ्रेश और चमकती हुई स्किन चाहिए? गुलाब जल बन सकता है खूबसूरती का राज़

 फ्रेश और चमकती हुई  स्किन चाहिए? गुलाब जल   बन सकता है खूबसूरती   का राज़

अगर आप भी गर्मी और धूप में इसका स्प्रे अपनी स्किन पर करते हैं तो रेडनेस भी कम हो जाती है और ठंडक मिलती हैं।

गुलाब जल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है और यह हमारी स्किन को हाइड्रेट भी रखता है।

गुलाब जल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिसके कारण हमारी त्वचा काफी क्लियर बन जाती है और मुंहासों से छुटकारा भी मिलता है।

गुलाब जल रोजाना चेहरे पर लगाने से हमारी स्किन काफी चमकदार बन जाती है और एकदम फ्रेश फील होता है।

आंखों के नीचे सूजन है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे सूजन कम हो जाती है।

गुलाब जल हमारी स्किन को बैक्टीरिया से बचाता है क्योंकि यह हमारे PH लेवल को बैलेंस रखता है।

अगर आपका भी मेकअप रिमूवर खत्म हो गया है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक नेचुरल मेकअप रिमूवर है।

गुलाब जल स्किन पर लगाने से हमें मेंटली तौर पर शांति मिलती है और तनाव कम होता है।

Read More