Inkhabar Hindi News

ऐसे बनाएं टेस्टी चीजी पनीर रैप, बच्चों को आएगा पसंद

ऐसे बनाएं टेस्टी चीजी पनीर रैप, बच्चों को आएगा पसंद

सबसे आसान और टेस्टी बनने वाला नास्ता चीजी पनीर है जो बच्चों को बहुत पसंद होता है।

जिसमे सब्जियों का फील करा जाता है,फिर उसे एक पराठे के साथ रोल कर दे चीज की मात्रा अपने अकॉर्डिंग डाले।

चीजी पनीर हम कभी भी बना कर खा सकते है , क्योकि ये सभी को पसंद आता है।

आज हम आपको बताएँगे चीजी पनीर की रेसिपी ,ताकि आप आसानी से चीजी पनीर रोल अपने घर में बना ले।

सबसे पहले आपको उसकी कॉटिंग को रेडी करना होगा ,फिर उस पर चीज को डालकर उसे  क्यूब्स में काट ले ,उस पर दही लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर उसकी कोटिंग करके उसे फील कर दे।

फिर एक पैन को गरम करके उसमे आयल डाले गर्म ऑइल में पनीर को मीडियम फ्लेम पर फ्राई कर ले, और आटे की पराठे को भी  रेडी कर लें।

पराठे पर अब हरी चटनी,टोमेटो कैचप और मेयोनीज अच्छे से लगा कर मिला लें। फिर आटे की बनायीं पराठा पर पनीर की कोटिंग को फील कर ले।

ये सब करने के बाद रोटी का रोल बना कर उसे फोल्ड कर ले और पैन पर बटर डालकर क्रिस्पी होने तक सेक ले।

फिर पनीर रोल को गरमा गर्म टोमेटो कैचप के साथ सर्वे करे।

Read More