✕
क्या बस इतने दिन तक रहती है? हाथ में बांधे हुए कलावे की ऊर्जा
Jul 25, 2025
Shivashakti-narayan-singh
सनातन धर्म में किसी भी पूजा के बाद हाथ में कलावा बांधा जाता है
लाल कलावे से तात्पर्य मंगल और पीले कलावे का गुरु से होता है
पुरुषों के दाहिने हाथ और महिलाओं के बाएं हाथ पर कलवा बांधा जाता है
लेकिन बहुत सारे लोग कलवा के जरूरी नियम नहीं जानते हैं
हमें कभी भी एक कलावे के ऊपर दूसरा कलवा नहीं पहनना चाहिए
आपको बता दें कि कलावे की सकारात्मक ऊर्जा 21 दिन के अंदर समाप्त हो जाती है
इसलिए हमें 21 दिन बाद कलावे को उतार कर किसी मिट्टी में दबा देना चाहिए
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!