पिम्पल फ्री चेहरा पाने की हैं चाहत? तो घर पर ही इन घरेलू नुस्खों से पाए छुटकारा
Anuradha-kashyap
Jul 25, 2025
Jul 25, 2025
Anuradha-kashyap
पिम्पल फ्री चेहरा पाने की हैं चाहत? तो घर पर ही इन घरेलूनुस्खों से पाए छुटकारा
एलोवेरा जेल हमारे चेहरे को ठंडक देता है और नमी देता है इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पिंपल्स को सुखाने में मदद करते हैं
नीम के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट पिंपल्स वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है
आपके चेहरे पर पिंपल है तो आप हल्दी का प्रयोग भी कर सकते हैं क्योंकि हल्दी में नेचुरल एंटीसेप्टिक होता है शहद में मिलाकर लगा सकते हैं
आप पिंपल वाली जगह पर टमाटर भी लगा सकते हैं क्योंकि टमाटर में विटामिन- c होता है जो की स्किन को पिंपल फ्री बनता है
आप शहद और दही हो भी लगा सकते हैं क्योंकि यह स्किन को पोषण देता है और पिंपल्स को कम करता है
थोड़े से बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर जहां पर पिंपल है उस जगह पर हल्की हाथों से रगड़ सकते हैं जिससे की डेड स्किन हट जाएगी और पिंपल्स कम हो जाएंगे
आप खीरे का रस भी लगा सकते हैं क्योंकि खीरे का रस हमारे स्किन को ठंडक देता है और पिंपल्स की सूजन को कम करता है
आप नारियल का तेल भी लगा सकते हैं क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को पिंपल फ्री बनाते हैं