5 November 2025 Breaking News Live Updates: बुधवार (5 नवंबर, 2025) का दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों और घटनाओं के लिए अहम है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. बूथों पर चुनाव आयोग की टीमें पहुंच रही हैं. कुछ जिलों में तो टीमें पहुंच भी चुकी हैं और मोर्चा संभाल लिया है. वहीं, आज देशभर में धूमधाम से देव दीपावली मनाई जा रही है. शाम को पूरे वाराणसी के घाट दीपों की पंक्तियों से जगमगा उठेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को टी20 मेन्स वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले दिल्ली पहुंचे हैं. फिर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर इसके विरोध में उतर आई हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर यह भी कहा कि अगर मौजूदा वोटर लिस्ट झूठी है तो फिर सरकार भी झूठी है. अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी के सम्मान में व्हाइट हाउस में ध्वज आधे झुके रहे. डिक चेनी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
राहुल गांधी सिर्फ देश को तोड़ने और बांटने की करते हैं बात
5 November 2025 Breaking News Live Updates: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की वोट चोरी वाली प्रेस वार्ता पर जुबानी प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी लगातार देश को तोड़ने और बांटने वाली बात करते हैं.
Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में बंगले में अवैध निर्माण को लेकर खेसारी को नोटिस भेजा गया है. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
5 November 2025 Breaking News Live Updates: बुधवार को एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने से दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी हुई. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं. टर्मिनल-2 पर दोपहर 3 बजे से सर्वर में समस्या आ रही है, जिससे यात्रियों को सामान ड्रॉप करने में दिक्कत हो रही है. सॉफ्टवेयर में परेशानी के कारण मैनुअल चेक-इन शुरू किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि देश के सभी हवाई अड्डों पर एयर इंडिया का सर्वर डाउन हो गया है. इसको जल्द ही सही कर लिया जाएगा.
5 November 2025 Breaking News Live Updates: वोट चोरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस्तीफा मांगा है.
5 November 2025 Breaking News Live Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोपों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी विफलता छुपाने के लिए प्रेस को संबोधित किया है. इनका हाइड्रोजन बम कभी फटता ही नहीं है. राहुल गांधी फालतू की बातें करते हैं.
5 November 2025 Breaking News Live Updates: बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आरजेडी के कार्यकाल में बिहार में भय का माहौल था. उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थे. पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने साबित कर दिया है कि सरकार ईमानदारी से चलाई जा सकती है. कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता है. क्या आप ऐसे लोगों (RJD) को फिर से चुनेंगे? फैसला आपके हाथ में है.
5 November 2025 Breaking News Live Updates: अमेरिका ने एक बिना हथियार वाली मिनटमैन- 3 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. इसकी जानकारी अमेरिकी स्पेस फोर्स ने दी. यह मिसाइल कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से दागी गई. मिनटमैन-3 अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. स्पेस फोर्स ने बताया कि यह परीक्षण GT 254 का हिस्सा था, जिसका मकसद ICBM प्रणाली की विश्वसनीयता, ऑपरेशनल तैयारी और सटीकता की जांच करना था.