Breaking News 30 October 2025 : बिहार चुनाव 2025 के तहत आगामी 6 नवंबर, 2025 को पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) समेत अन्य राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. राहुल गांधी के छठ पूजा के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी के बाद बिहार में चुनावी माहौल में गर्माहट आ गई है. बिहार चुनाव से पहले हत्याओं का दौर भी शुरू हो गया है. पुलिसकर्मी की हत्या के बाद मोकामा में जन स्वराज पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी खबर है. परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के खिलाफ याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. ‘द ताज स्टोरी’ की रिलीज रोकने के लिए सूचना-प्रसारण मंत्रालय और CBFC में शिकायत दर्ज कराई गई है. उधर, मुंबई में RA स्टूडियो में मानसिक रूप से बीमार शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया गया. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधर, विदेश की बात करें तो पाक-अफगानिस्तान संघर्ष पर MEA का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान संघर्ष पर मंत्रालय ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान द्वारा अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का उपयोग किए जाने से पाकिस्तान नाराज है.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट जारी
सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. अंतिम डेटशीट में कई बदलाव देखने को मिले हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना परीक्षा कैलेंडर फाइनल डेटशीट के अनुसार अपडेट कर लें.